खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी की बड़ी जीत को जितेन्द्र साहू ने बताया विकास की जीत, Jitendra Sahu calls Congress candidate’s big victory in Marwahi as a victory for development

भिलाई। मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी केके धु्रव जीत गए हैं, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को एक बड़े अंतर से हराया है। कांग्रेस प्रत्याशी केके धु्रव 38132 वोट से चुनाव जीते हैं, उन्हे कुल 83372 मत मिले हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी को 45240 वोट मिले हैं। मरवाही में कांग्रेस की जीत को लेकर प्रदेश भर से बधाइयों का सिलसिला जारी है। वहीं चुनाव के दौरान पूरे समय मरवाही में सक्रिय रहे प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू ने कहा यह जीत प्रदेश के विकास की जीत है। प्रदेश महासचिव जितेन्द्र साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहित कारी कार्यों का नतीजा है कि मरवाही में इतनी बड़ी जीत मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी ने 38 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। जितेन्द्र साहू ने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में 70 सीटों के साथ एक चौथाई बहुमत में आने वाली सरकार बनने जा रही है। जितेन्द्र साहू ने कहा कि मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी। हमें खुशी है कि हम इस परीक्षा में सफल हुए हैं। जितेन्द्र साहू ने इस जीत के लिए कांग्रेस प्रत्याशी केके धु्रव को बधाई दी साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button