खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

त्योहारी भीड़ में चोरी, लूट व ठगी जैसी अपराध को रोकने पुलिस हुई सक्रिय, Police active in preventing crimes like theft, robbery and cheating in festive crowd

भिलाई। भिलाई तीन के ज्वेलरी दुकान में 20 हजार की उठाईगिरी और हर साली दीपावली की खरीददारी के लिए बाजारों में उमडऩे के कारण उठाईगिरी, चोरी और ठगी को देखते हुए पुलिस की निगाहें संदिग्ध तत्वों पर टिक गई है। त्योहारी भीड़ का फायदा उठाकर चोरी, लूट व ठगी जैसी अपराध को अंजाम दिए जाने से रोकने पुलिस आज से सक्रिय हो गई है। बाजारों में खरीददारी के लिए आने वालों को सुरक्षा के साथ बेहतर व्यवस्था बनाने थानों के साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल की तैनाती भी कर दी गई है। महज तीन दिन बाद मनाये जाने वाले दीपावली के त्योहार को देखते हुए भिलाई-दुर्ग के बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमडऩे लगी है। इसी के साथ चोरी, लूट और ठगी जैसे अपराध को अंजाम देने वाले पेशेवर गिरोह के सक्रियता की भी संभावना बढ़ गई है। बाजारों में त्योहारी भीड़ का फायदा पेशेवर अपराधी उठा सकते हैं। इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा। इसी संभावना के चलते दुर्ग पुलिस ने भी चोरी, लूट व ठगी जैसे अपराध को रोकने कमर कस लिया है। इस कड़ी में आज से सभी बाजारों में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा चुकी है। पुलिस के जवान बाजार क्षेत्र में संदिग्ध तत्वों पर नजर रख रहे हैं। ट्रेफिक पुलिस के अधिकारी व जवान बाजारों में भीड़ के चलते अव्यवस्था उत्पन्न हो, इस पर खासा ध्यान दे रहे हैं। थानों की पेट्रलिंग टीम भी अपने-अपने इलाके की बाजारों में मुस्तैदी के साथ अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दीपावली के दो दिन पहले धनतेरस के दिन सबसे अधिक खरीदी की जाती है। लेकिन उस दिन बेतहाशा भीड़ उमडऩे की संभावना के चलते ज्यादातर लोग पहले से ही खरीददारी करने में भलाई समझ रहे हैं। लिहाजा भिलाई-दुर्ग के बाजारों में भीड़ बनी हुई है। सबसे अधिक भीड पावर हाउस के जवाहर मार्केट और सर्कुलर मार्केट में नजर आ रही है। इन दोनों मार्केट की आवाजाही वाली सड़क संकरी होने से भीड़ भाड़ के समय चोरी व लूट जैसी वारदात की संभावना सफल होने से इंकार नहीं किया जा रहा है। इस तरह की संभावना को टालने छावनी थाना पुलिस की संदिग्ध तत्वों पर निगाहें जमी हुई है। सुपेला के आकाशगंगा, उत्तर व दक्षिण गंगोत्री तथा लक्ष्मी नगर मार्केट में भी भीड़ बढ़ चुकी है। यातायात को व्यवस्थित बनाने में ट्रेफिक पुलिस जुटी हुई है। वहीं सीएसपी राकेश जोशी के निर्देश पर सुपेला पुलिस सभी मार्केट में योजनाबद्ध तरीके से लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में लगी हुई है। टाउनशिप के सिविक सेंटर सहित अन्य सेक्टर के मार्केट भी गुलजार हो चुके हैं। जिला मुख्यालय के इंदिरा नगर, सराफा लाइन व सदर बाजार जैसे व्यस्त बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रख संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इन सभी बाजारों में आने वालों को दीपावली तक वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित जगह का इस्तेमाल करने ट्रेफिक पुलिस लगातार प्रेरित किया जा रहा है। सादी वर्दी में भी तैनात है जवान त्योहारी भीड़ में अपराध करने के फिराक में घूमने वाले वर्दीधारी पुलिस को देख सतर्क हो जाते हैं और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आते। ऐसे शातिर अपराधियों को दबोचने पुलिस के जवानों को बाजारों के चिन्हित जगहों पर सादी वर्दी में तैनात रखा गया है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने सभी व्यापारियों से सुरक्षा के लिहाज से संदिग्ध तत्वों पर नजर रखने सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है। इसी कड़ी में दीपावली के लिए चिन्हित पार्किंग स्थल पर वाहन चोरी रोकने सिक्यूरिटी गार्ड तैनात किए जाने का भी निर्देश व्यापारी संघों को दिया गया है।

Related Articles

Back to top button