भिलाई स्टील प्लांट में हुआ फिर हादसा, Accident occurred again in Bhilai Steel Plant
भिलाई। छत्तीसगढ के भिलाई स्टील प्लांट मंगलवार सुबह हुए हादसे में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई। जबकि दो महिला श्रमिक घायल हो गई हैं। एसएमएस टू कास्टर शॉप के पास हुई घटना, पोकलेन से सफाई का काम चल रहा था लैडल में मसाला भरने का काम कर रहीं थी महिला श्रमिक, एक की हालत गंभीर। भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार को फिर दुर्घटना हो गई। पोकलेन की टक्कर से लोहे का पाइप गिर गया जिसके कारण पाईप से दबने र्से महिला श्रमिक की मौत हो गई और दो श्रमिक घायल हो गये। इनमें से एक की हालत गंभीर है। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से एक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना एसएमएस-2 में कास्टर शॉप के पास की है। आरईडी की तीन महिला ठेका श्रमिक श्याम कुंवर बाई (48), मीराबाई (46) और रामेश्वरी साहू (52) लैडल में मसाला भरने का काम कर रही थी। पास ही में पोकलेन से सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान पोकलेन के चालक का ध्यान वहां खड़े लोहे के भारी पाइप की ओर नहीं गया। पोकलेन से टकराने के कारण लोहे के पाइप नीचे गिर गए जिसके नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गई। सिर पर चोट लगने से हुई महिला श्रमिक की मौत सिर पर गंभीर चोटें आने की वजह से श्याम कुंवर बाई की मौके पर ही मौत हो गई। रामेश्वरी साहू को हल्की चोटें आने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं मीराबाई को गंभीर चोटें आने की वजह से वार्ड में भर्ती कर दिया गया।