छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुरूम का अवैध उत्खनन रोकने पहुंची महापौर की माफियाओं ने रोकी वाहन

डायवर से की मारपीट, महापौर सेे दुव्र्यवहार कर पार्षद का छीने मोबाईल
महापौर को दिये धमकी, कहा कर देंगे तुम्हारा जीना हराम
उत्खन और मुझे धमकी देने वाले लोग थे स्थानीय मंत्री के आदमी
भिलाई। जिले में प्रतिबंध के बावजूद जिले में अवैध मुरूम का उत्खनन खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से धड़ल्ले से लगातार जारी है। मुरम माफिया बिना अनुमति के मुरूम की खुदाई कर बिरा रायल्टी के महिनों में करोड़ों रूपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अब तो अवैध मुरूम उत्खनन करने वाले माफियाओं की दादागिरी इतीन बढ़ गई है तो वे जनता द्वारा चुने गये महापौर के ड्रायवर से मारपीट करने, महापौर और पार्षद  की गाड़ी रोककर जान से मारने, मेयर को पद से उतरवा देने तथा जीना हराम कर देने की धमकी और गाली गलौच करते हुए पार्षद का मोबाईल एवं अवैध उत्खनन में लगे वाहनों की जब्त गाडियों के चाबी तक छीनते हुए उल्टा महापौर पर उत्खनन में लगे वाहनों की चाबी छीनने के साथ ही गाडिय़ों में रखे हुए लाखों रूपये छीनने का झूठा आरोप भी लगाने लगे हैं। महापौर द्वारा मौके पर मुरूम खुदाई करते समय कलेक्टर और एसपी को सूचना देने के बाद भी किसी अधिकारी द्वारा अवैध उत्खनन स्थल पर नही पहुंचना और कोई कार्यवाही नही करना भी शक के दायरे में आने लगा है।
इसी प्रकार का एक मामला रविवार 14 अप्रैल को सामने आया है। जब भिलाई तीन चरोदा निगम की महापौर चन्द्रकांता मांडले, नगर निगम की एमआईसी मेंबर नंदिनी जांगडे के साथ भाजपा का प्रचार प्रसार कर जी केबिन के पास से आ रही थी कि उनकी नजर जे केबिन के डोंगिया तालाब में लोडर से अवैध मुरूम उत्खनन होते और हाईवा में लोड करते दिखाई दिया। महापौर तुरंत वहां पहुंची और अवैध उत्खनन के बारे में और किसके द्वारा यह उत्खनन कराया जा रहा है पूछताछ करते हुए मुरूम की खुदाई के लिए अनुमति पेपर, लोडिंग के तथा रायल्टी के पर्ची की मांग की जिस पर उत्खनन कर रहे लोगों ने अनुमति और रायल्टी पर्ची नही होने और गाडिय़ों का मालिक संदीप के होने की बात कही। जिसपर महापौर बिफरते हुए लोडर और अन्य गाडिय़ों की चाबी निकाल ली और भिलाई तीन थाने में जमा करने की बात कहते हुए जा  ही रही थी कि जी केबिन के पास कार क्रमांक सीजी 08 एडी 2712 में संदीप, संदीप, रमन्ना राव, जग्गा राव समेत अन्य लोग महापौर के गाड़ी को जबरिया रोककर महापौर मांडले के ड्रायवर को खींचकर मारपीट की एवं महापौर चन्द्रकांता मांडले को जान से मारने सहित उनके पद से हटवा देने तथा जीना हराम करने देने के धमकी व गाली गलौच देते हुए महापौर के हाथ से उत्खनन में लगी वाहनों की जब्त चाबियों को छीन लिये और महापौर पर गाडिय़ों में बडी मात्रा में रूपये होने और उन रूपये को निकाल लेने का आरोप भी लगाते हुए मांडले के साथ जमकर दुव्र्यहार किये वही इस मामले में बीच बचाव कर रही पार्षद नंदिनी जांगडे की मोबाईल छीन लिये।
इस मामले की शिकायत महापौर चन्द्रकांता मांडले ने ं पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे से शिकायत की है। वहीं मुरम सहित अन्य खनिज संपदा का अवैध रूप से हो रहे उत्खनन को रोकने कलेक्टर अंकित आनंद एवं खनिज अधिकारी को रोकने पत्र भी लिखा है। महापौर का इस मामले में कहना है कि मुरूम का अवैध उत्खनन करने वाले एवं मेरे साथ दुव्र्यवहार करने वाले भिलाई तीन के स्थानीय मंत्री के लोग थे, और वे मुझे पद से हटवा देने की बात लगातार कह रहे हैं। मेयर चंद्रकांता ने बताया कि अवैध उत्खनन की शिकायत लंबे समय से कर रही हूं। रविवार को भी मैंने सिरसा जी.केबिन स्थित डोंगिया तालाब में अवैध उत्खनन देखा। मैंने एडीएम संजय अग्रवाल, एसपी समेत टीआई को कॉल किया। लेकिन कोई भी मौके पर पहुंचकर खनन रोकने में मदद नहीं की।

Related Articles

Back to top button