छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
राज्य स्तरीय व्हॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन 28 अप्रैल को


दुर्ग। सौर्या क्लब के तत्वावधान में आगामी 28 अप्रैल कों स्व. रावलमणि जैन नगपुरा तीर्थ की स्मृति में 53 वां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए फाउण्डर सचिव बी आर सोनी ने बताया कि यह व्हॉलीवाल प्रतियोगिता कई वर्षों से किया जा रहा है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को नि:शुल्क जलपान एवं भोजन तथा रहने की व्यवस्था की गई है। श्री सोनी ने खिलाडिय़ों से अपील की है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी हमारे मोबाईल नंबर 9098364301, 9827935615 पर संपर्क कर अपने आगमन की सूचना दें ताकि उन्हें रहने, खाने की व्यवस्था की जा सके। बी आर सोनी ने आगे बताया कि प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं के लिए नगद पुरस्कार के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जायेगा।