छत्तीसगढ़

कोरबा की जनता को न उकसाएं, मनमानी से बाज आए रेल प्रबंधन – इंटरसिटी एक्सप्रेस जल्द प्रारंभ करने सांसद ने रेल प्रशासन से जताई अपेक्षा

कोरबा की जनता को न उकसाएं, मनमानी से बाज आए रेल प्रबंधन – इंटरसिटी एक्सप्रेस जल्द प्रारंभ करने सांसद ने रेल प्रशासन से जताई अपेक्षा-

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिलावासियों के लिए प्रारंभ कराई गई कोरबा-रायपुर-कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस को जल्द से जल्द प्रारंभ कराने की अपेक्षा रेल प्रशासन से जताई है। सांसद ने कहा है कि कोरबा की शांतिप्रिय जनता के धैर्य की परीक्षा रेल प्रशासन न ले और आंदोलन के लिए ना उकसाए। उन्होंने कहा कि रेलवे का रवैय्या कुछ ठीक नहीं चल रहा है। तत्कालीन सांसद डॉ. चरणदास महंत ने इंटरसिटी एक्सप्रेस चलवाई थी जिसे बंद कर दिया गया है। रेलवे मनमानी न करे बल्कि जनता जिन सुविधाओं की अधिकारी है, उन्हें वह सुविधा जल्द प्रदान की जाए। सांसद प्रतिनिधि व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य हरीश परसाई ने बताया कि सांसद द्वारा रेल सुविधाओं के प्रति गंभीरता दिखाई जा रही है और वे रेल अधिकारियों से मुलाकात कर सांसद के तल्खी से अवगत करा कोरबा के नागरिकों को आवश्यक एवं रोकी गई यात्री सुविधाओं को पुन: प्रारंभ कराने के लिए प्रयासरत है

Related Articles

Back to top button