खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई मे ंकिया जा रहा है निरंतर विकास- विधायक देवेन्द्र यादव, Continuous development is being done in Bhilai – MLA Devendra Yadav

भिलाई।  गौतम नगर खुर्सीपार में मानिकपुरी पनिका समाज के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा जिसका भूमि पूजन आज महापौर ने किया! 5 लाख की लागत से सामाजिक भवन का निर्माण किया जाएगा! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि भिलाई में विकास कार्य निरंतर किया जा रहा है! सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए काफी समय से भवन की मांग मानिकपुरी पनिका समाज के द्वारा की जा रही थी, जिसके लिए कार्य की शुरुआत आज से कर दी गई है! सामाजिक बैठके भवन में आयोजित की जा सकेंगी समाज के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता के क्रम में रखकर कार्य किया जा रहा है! गौतम नगर पानी टंकी के समीप ही मानिकपुरी समाज का भवन निर्माण कार्य होगा! भूमि पूजन कार्यक्रम में तुलसी साहू एल्डरमैन नरसिंहनाथ, सुनील गोयल, बबीता भैसारे, डी नागमणि, इसके अलावा बी. सूरज राजकुमार, अंजुम, बाबा खान, शेख मंजूम उपस्थित रहे! तुलसी साहू ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने एक बेहतर भवन का निर्माण विधायक देवेंद्र यादव के प्रयासों से होगा! मानिकपुरी पनिका समाज के सामाजिक भवन के भूमिपूजन में समाज के अध्यक्ष नरेश दास, उपाध्यक्ष भगवानदास, महिला अध्यक्ष मीरा मानिकपुरी, संरक्षक मुन्ना दास, सचिव राजू दास, युवा कार्य संयोजक धनंजय मानिकपुरी मौजूद थे! मानिकपुरी पनिका समाज के अध्यक्ष ने बताया कि सामाजिक भवन की जरूरत विभिन्न आयोजन के लिए आवश्यक है जिसके लिए भवन की मांग महापौर से की गई थी आज भूमि पूजन कर जिसे महापौर ने पूरा कर अपना वादा निभाया है! भवन निर्माण से सामाजिक गतिशीलता में विकास आएगा, सामाजिक विकास के लिए बैठकें आयोजित की जा सकेंगी! महापौर श्री यादव ने अधिकारियों को जल्द ही कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं! निगम के जोन आयुक्त जोन क्रमांक 4 अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, उप अभियंता चंद्रकांत साहू एवं रीमा हुमने उपस्थित रहे!

Related Articles

Back to top button