खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

HCT के संस्थापक वीरा सिंग की प्रथम पुण्यतिथि पर इंद्रजीत सिंग छोटू ने गुरुद्वारा में 15 केवी सोलर पैनल किया भेंट, On the first death anniversary of HCT founder Veera Sing, Indrajit Sing Chhotu presented a 15 kV solar panel at the Gurdwara

भिलाई। सिखों कै प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 551 पावन प्रकाश 30 नवम्बर के तारतम्य में गुरुद्वारा परिसर से लगे भेलवा तालाब को युवा महापौर एवं भिलाई के सबसे युवा विधायक देवेंद्र यादव के सहयोग से एम आई सी नगर निगम भिलाई में प्रस्तावित कर श्री गुरु नानक देव जी सरोवर का नया स्वरूप दिया गया है।  इस नामकरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि की आसंदी से देवेंद्र यादव ने महिलाओं के शौचालय समस्या को देखते हुए विधायक निधि से  परिसर में शौचालय निर्माण की घोषणा की। इस कार्यकम के अतिथि एचटीसी के संस्थापक वीरा सिंग की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर मालिक इंद्रजीत सिंग छोटू गुरुद्वारा परिसर की लिए 15 के वी सोलर पैनल, समाज सेवी नेतराम अग्रवाल द्वारा ग्लो सायिन मसमबजतपब स्वागत द्वार आगे पीछ, दीपक भाटिया द्वारा जेनेरेटर एवं गिरीश बंसल द्वारा वॉटर कूलर  की सेवा की गई।  इस अवसर पर नेहरूनगर के नेहरू नगर रेजिडेंशियल संघ, भिलाई स्टील  व्यापारी संघ, नेहरू नगर व्यापारी संघ, राधा कृष्ण मंदिर शपथ फाउंडेशन के सभी लोगों का अमूल्य सहयोग रहा।  कार्यक्रम का सफल संचालन आभार प्रदर्शन सुखबीर सिंग ब्रोका कोषाध्यक्ष छ ग सिक्ख पंचायत दुर्ग भिलाई  ने किया।

Related Articles

Back to top button