छत्तीसगढ़

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 70 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रोवर रेंजर टीम को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 70 वें स्थापना दिवस जिला स्तर पर शासकीय आदर्श कन्या उच्च.माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में धूमधाम से जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर श्री के. एल. महिलांगे की उपस्थिति में तथा सहायक संचालक यू. आर. चंद्राकर एवं एम.आई.एस. प्रशासक सतीश यदु, जिला क्रीड़ा अधिकारी हफीज कुरैशी, वरिष्ठ पीटीआई दिनेश साहू, जिला सचिव पंकज सिंह ठाकुर की उपस्थिति में मनाया गया ।

 

 


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी स्काउट गाइड व रोवर रेंजर को को काल में समर्पित भाव से सेवा कार्य करने के लिए प्रशंसा की। हर विपदा की घड़ी में स्काउट गाइड व रोवर रेंजर सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। श्री यू.आर. चंद्राकर ने कहा कि सेवा का दूसरा नाम स्काउट एवं गाइड है स्काउट गाइड व रोवर रेंजर पर्यावरण, सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता के साथ-साथ समस्त प्रकार के गतिविधियों में अपनी भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में विगत 3 वर्षों से प्राप्त *राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र* को वितरित किया गया। स्काउट व गाइड के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।
स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विशेष रूप से ओपन दल व टीम भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम को उनके वर्ष भर एवं कोरोना काल में निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य के लिए *उत्कृष्ट कार्य* हेतु *शील्ड व प्रमाण पत्र* के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत कुमार गुप्ता ने किया तथा आभार व्यक्त अजय चंद्रवंशी जिला संगठन आयुक्त ने किया। इस कार्यक्रम में रोवर लीडर विजय कुमार साहू, नारायण धुर्वे, ईशाक खान, नीलम यदु, प्रियप्रकाश, एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर व स्काउटर गाइडर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button