
कोण्डागांव। प्रेम में असफल युवक द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक नाबालिग युवती का योजनाबंद्व तरीके से शुक्रवार को कोंडागांव जिला अंतर्गत ग्राम करंजी और कोकोडी के बीच जंगल मे अपहरण कर लिया गया। लेकिन अपहृत युवति के द्वारा चीखने चिल्लाने और विरोध करने एवं पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के डर से अपहरणकर्ता करपावंड थाना, जिला बस्तर क्षेत्र के ग्राम सावरा के जंगलों में युवति व अपहरण में उपयोग किये गए बोलरो वाहन के साथ छुपे हुए थे। जिसकी सूचना मुखबीर से मिलने पर कोंडागांव कोतवाली पुलिस व बस्तर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर युवति को सकुशल बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी मानस भूषण युवति से 2 वर्षो से एकतरफा प्रेम करता था, लेकिन युवति के द्वारा उसके प्रेम को अस्वीकार करने से वह गुस्से में था और इसी वजह से उसने अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर युवति का अपहरण कर उससे विवाह करने की योजना बनाकर युवति का अपहरण कर लिया और बोलरो वाहन क्रामंक सीजी 17 केआर 0252 में सावर होकर कमेला होते हुए सुकमा की ओर निकल गये लेकीन पुलिस के डर से रास्ते मे ही करपावंड के ग्राम सावरा के जंगलों में छुपे होने की सूचना पर पुलिस के द्वारा धर लिए गये। युवती के अपहरण करने वालों में मानस भूषण पिता गेनूराम यादव 23 निवासी कोकोडी, मंदन सिंह बघेल पिता मन्नूराम 23 निवासी ओडारगांव, संजू पोयाम पता आशाराम 21 निवासी कोकोड़ी एवं दीपक यादव पिता मोहन यादव 23 निवासी कोकोड़ी शामिल है। जिन पर पुलिस ने धारा 363, 341, 342, 354, 506, व 120 बी भादवि व पास्को एक्ट की धारा 08 के तहत गिरफ्तार किया है।
http://sabkasandesh.com/archives/83907
http://sabkasandesh.com/archives/83055
http://sabkasandesh.com/archives/83429