छत्तीसगढ़
सिद्ध शक्तिपीठ जय चंडी मैय्या छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा नेवनारा शक्तिपीठ परिसर के संगीत विशारद एवं शिक्षा विशारद प्रखर युवा प्रवक्ता पं अभिषेक जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा

सिद्ध शक्तिपीठ जय चंडी मैय्या छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा नेवनारा शक्तिपीठ परिसर के संगीत विशारद एवं शिक्षा विशारद प्रखर युवा प्रवक्ता पं अभिषेक जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि में बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली हूं जो मां चंडी मैय्या के गोद पर खेला कुदा करता हु और प्रतिदिन श्रृंगार करने के सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ करते हैं। मेरे जन्म दिवस पर आप सभी से मिले स्नेह से अभिभुत हूं। आप सभी के अपनत्व आपकी शुभकामनाएं और आशिर्वाद निरन्तर बनी रहे ऐसी मां चंडी मैय्या से कामना करता हू आप सबका ह्रदय से बहुत बहुत आभारी हुं। मेरे जन्मदिन पर प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से आप सभी का स्नेह बधाई संदेशों के माध्यम से मुझे प्राप्त हुए। जिसके लिए में आप सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। आशा है कि आप सभी का आशीर्वाद तथा स्नेह सदैव आगे भी बना रहेगा जय चंडी मैय्या।।