रायपुर। आरंग थाने में एक दुल्हन के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी युवती के पति का दावा है कि लड़की ने खुद को कुंवारी बताकर उससे शादी की जबकि वह पहले से ही अपने प्रेमी के साथ शादी कर चुकी थी। अब दूसरी शादी के लगभग 1 साल बाद वो अपने प्रेमी के साथ भाग गयी। सामाजिक रूप से परेशान होने के बाद इस मामले में पीडि़त पति ने युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। तहसील पाटन थाना उतई जिला दुर्ग के रहने वाले विद्यासागर विक्रम सिंह ने इस मामले में शिकायत की है। विद्या पेशे से सरकारी स्कूल में टीचर हैं। इनकी पोस्टिंग शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहरा विकासखंड गुरुर जिला बालोद में है। शादी की आस में सामाजिक पत्रिका में विद्या के पिता ने सुष्मिता डहरिया के बारे में पढ़ा। सुष्मिता भी सरकारी स्कूल में टीचर है, उसने इस पत्रिका में खुद का बायोडाटा एक कुंवारी युवती के तौर पर दिया था। विद्या का परिवार सुष्मिता के गांव पहुंचा। किसी सामान्य परिवार की तरह रिश्ते की बात पक्की हुई थी।
Related Articles
ग्राम पंचायत ढौर में लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण:Public Health Engineering Minister Shri Guru Rudra Kumar inaugurated the Bhoomi Pujan and inaugurated in Gram Panchayat Dhaur
March 17, 2021
Check Also
Close