आरएसएस ने सुबह सबसे पहले बाबा साहब की जयंती मनाई

भिलाई- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,भिलाई द्वारा हर वर्ष की परंपरा अनुसार डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम अम्बेडकर चौक,पावर हाउस में सुबह सबसे पहले मनाया। संघ के स्वयंसेवकों द्वारा सुबह छ: बजे बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती कार्यक्रम की शुरूआत की। भिलाई नगर संघचालक डॉ.एम.एल.जैन ने अपने संक्षिप्त संबोधन में बाबा साहब अम्बेडकर के योगदान और उनके प्रेरक जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने 23 अप्रैल को राष्ट्रहित में अधिकाधिक मतदान करवाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान संघ की गणवेश में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित स्वयंसेवकों ने उल्लासपूर्वक ‘‘बाबा साहब अम्बेडकर अमर रहे‘‘ और ’’भारत माता की जय’’ नारों के साथ बाबा साहब को पुष्प अर्पण किया। इस गरिमामय कार्यक्रम में सहभागिता देने वाले स्वयंसेवकों में वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय संगठन मंत्री अतुल जोक, दिवाकर देव,दीपक शर्मा , अतुल नागले,पवन केसवानी, नेमराज वर्मा, व्ही नागेश्वर राव,विजय आनंद,डॉ सेवकराम वर्मा, माखन राजवाडे, विष्णुराम चंद्राकर,प्रकाश गेडाम,कौशल रजक,संतोष परांजपे,आनंद अडगुले,नरेन्द्र मिश्रा,विजय साहू,सतीश गुप्ता,मनोज शर्मा,आनंद गणवीर,राजेन्द्र सावरकर,पी.जे.कुरूप,विनोद भडानी,देशदिपक सिंह,पवन निषाद,उमाकांत खंडेलवाल,मदन सेन,विकल पांडे,विजय साहू आदि बड़ी संख्या में स्वयंसेवकगण उपस्थित थे।