छत्तीसगढ़

बाराद्वार पुलिस द्वारा 7 सशस्त्र अज्ञात डकैतों को धर दबोचा गया

बाराद्वार पुलिस द्वारा 7 सशस्त्र अज्ञात डकैतों को धर दबोचा गया
अजय शर्मा जिला ब्यूरो सब का संदेश जांजगीर
दिनांक 23-24-10-2020 के मध्य रात्रि लगभग 1 बजे प्रार्थी इतवारी कुर्रे पिता चंदवा राम उमर 47 वर्ष निवासी रायपुरा भाटापारा थाना बाराद्वार के द्वारा सूचना दिया कि कुछ देर पहले लगभग रात्रि 11 बजे प्रार्थी जब अपने परिवार के साथ घर में सोया था उसी समय एक सफेद रंग की चार पहिया वाहन से 7 अज्ञात लोग मास्क व कांबेट ड्रेस पहने हुए इसके घर आकर इसे उठाए और छोटा बंदूक दिखाकर तुम ही इतवारी कुर्रे हो तुम अवैध शराब बनाते हो हम लोग क्राइम ब्रांच वाले हैं शराब तलाशी के नाम पर सभी कमरों के अलमारी पेटी में रखे जेवर वह पैसे को लेकर प्रार्थी इतवारी पूरे एवं इसके दमाम सूरज जुलाहा को अपने साथ वाहन में बैठाकर ले गए। और हमारी पुलिस अधिकारियों से बात हो गई है कह कर गांव से बाहर गाड़ी को रोककर तुम दोनों कल सुबह 11 बजे जांजगीर क्राइम ब्रांच ऑफिस पैसा लेकर आना अज्ञात आरोपियों द्वारा दोनों को वाहन से उतार कर चले गए की सूचना पर थाना बाराद्वार प्रभारी मैं स्टाफ के घटनास्थल पर तत्काल रवाना होकर घटना की विस्तृत जानकारी प्रार्थी से लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया जिसके पश्चात श्रीमान जी के निर्देशन में जिले के सभी थाना चौकी को नाकाबंदी वाहन चेकिंग करने आदेशित किया गया। रात्रि में ही जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल आकर आसपास के सीसीटीवी कैमरा तथा आरोपियों के होलिया के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर चारों दिशाओं में टीम रवाना किया गया तत्पश्चात साइबर सेल द्वारा घटनास्थल एवं अन्य संभावित स्थानों की तकनीकी जानकारी इकट्ठा किया गया। इस प्रकार डकैती जैसे गंभीर घटित अपराध के अज्ञात आरोपियों के त्वरित पतासाजी एवं धरपकड़ हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मधुलिका सिंह जांगिड़ एवं अनुभवी अधिकारी पुलिस पद्मश्री तवंर चांपा के दिशा निर्देश में थाना बाराद्वार शक्ति सारागांव चांपा से अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की होलिया एवं सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी विवेचना से प्राप्त संगिद्ध मोबाइल नंबर धारकों का तस्दीक कराया गया जिस पर उक्त सांगिद्ध मोबाइल धारकों को घटना समय में घटना क्षेत्र एवं आसपास में पूरे रात सक्रिय होना पाए जाने से संगिद्घ व्यक्तियों 1-मत्ती राट्रे पिता स्वर्गीय मोहनलाल उम्र 32 वर्षा सकिन मालखरौदा 2-पुष्पेंद्र सोनवानी पिता दूजे राम उम्र 35 वर्ष साकिंन छोटे सीपत थाना मालखरौदा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके एवं प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर पूछताछ करने पर संगिद्व व्यक्तियों द्वारा अपने अन्य साथी 3-ओमप्रकाश बर्मन उर्फ गुलगुली पिता स्वर्गीय पालो राम उम्र 28 वर्ष साकिनन सपिया थाना डभरा4-अजय कश्यप पिता बलदाऊ उम्र 23 वर्ष सकिन मरघती थाना हसौद 5- तुलेश यादव पिता परमानंद उम्र 22 वर्ष मर्घट्टी थाना हसौद 6- सतीश कुर्रे उर्फ सोनू पिता पितांबर 23 वर्ष सकिन रणपोता थाना हसौद 7-टेकचंद चंद्रा उर्फ मोनू पिता खिखराम 23 वर्ष सकिन लखुर्री थाना सारागांव एवं एक अन्य आरोपी द्वारा षड्यंत्र रच कर व एक राय होकर रुपए वह सोने चांदी के जेवर लूटपाट करने के मकसद से एक सफेद रंग की टाटा सफारी वाहन क्रमांक सीजी 10 ए एफ 6593 व एक देसी कट्टा तथा एक प्लास्टिक का काले रंग का पिस्टल का उपयोग कर प्रार्थी के घर से नगदी रकम 150000 रुपए एवं सोने चांदी के जेवर कीमती 2 लाख रुपए लूटपाट कर प्रार्थी के घर से नगदी रकम 1लाख 50 हजार रुपए एवं सोने चांदी के जेवर कीमती दो लाख रुपए लूटपाट कर घटना का रीत करना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपी मत्ती रात रे के कब्जे से सोने चांदी के जेवर कीमती 39300 रुपए एवं नगदी रकम 13 हजार जुमला कीमती 52 हजार 3 सौ रुपए, पुष्पेंद्र सोनवानी के कब्जे से एक नग देसी कट्टा कीमती 10 हजार रुपए एवं नगदी रकम 10 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर कीमती 26220 रुपए व कांबेट ड्रेस जुमला कीमती 46220 रुपए, ओमप्रकाश बर्मन के कब्जे से एक नाम सफेद रंग का टाटा सफारी कीमती लगभग 8 लाख रुपए एवं नगदी रकम 3 हजार 5 सौ रुपये वह सोने चांदी के जेवर कीमती17270 रुपए वाह कम बेड ड्रेस जुमला 820770 रुपए, अजय कश्यप के कब्जे से नगदी रकम 52 सौ रुपए एवं सोने चांदी के जेवर कीमती ₹6370 रुपए कांबेट ड्रेस 11 हजार 570 रुपए, तुलेश यादव के कब्जे से नगदी रकम 4 हजार रुपए एवं सोने चांदी के जेवर कीमती 17 हजार 5 सौ रुपए एवं कांबेट ड्रेस कीमती 21 हजार 5 सौ रपए, सतीश कुर्रे के कब्जे से नगदी रकम 3000 रुपए एवं सोने चांदी के जेवर कीमती 19000 रुपए एवं कांबेट ड्रेस 22,000 रुपए, टेकचंद चंद्रा के कब्जे से नगदी रकम 7000 रुपए एवं सोने चांदी के जेवर की विधि ₹5700 कीमती 12700 रुपए कूल 987060 रुपयों को विधिवत जब तक आप कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई तथा उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया घटना के एक अन्य आरोपी अपने सकुनत से फरार है जिसके पतासाजी की जा रही है।
इस प्रकार थाना बाराद्वार क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों द्वारा बंदूक की नोक पर क्राइम ब्रांच पुलिस के नाम से डकैती जैसे गंभीर प्रकरण के गुत्थी को सुलझाने मे पुलिस अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button