जल स्तर बढाने भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत तालाबों में भरा जा रहा है पानी
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में बड़े जल स्रोतों से पानी छोड़े जाने पर विभिन्न संसाधनों के माध्यम से तालाब तक पानी पहुंचाया जा रहा है ताकि तालाब भरा रहे! प्राय: यह देखा जाता है कि तालाब का जल स्तर गिर जाने से आसपास के क्षेत्रों के बोर, नल पंप, हैंड पंप आदि छोटे-छोटे स्रोत का जलस्तर भी गिर जाता है तथा विभिन्न मोहल्लों में दिनचर्या के कार्य में सम्मिलित तालाब भी एक माध्यम होता है जोकि मोहल्ले वासियों के लिए बहुत ही उपयोगी होती है, जिसको बनाए रखने के उद्देश्य से तालाबों में पानी भरने का कार्य प्रारंभ हो गया है! निगम भिलाई द्वारा तालाबों में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें नेवई तालाब, शीतला तालाब, सूर्यकुंड तालाब आदि सम्मिलित है! तालाबों में मिलने वाले पानी दूषित न हो इसके लिए निगम भिलाई द्वारा आयुक्त के निर्देश पर विभिन्न नहर, नालियों में जाली लगा कर कचरे को रोका जा रहा है जिससे कि ऐसे कचरे तालाब में सम्मिलित न हो व तालाब का पानी विशुद्ध न हो!
निगमायुक्त सुंदरानी ने कई दफा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की मुख्य नहर, नाली, केनाल, नाला जैसे जल प्रवाह के स्रोत को साफ सफाई कर व्यवस्थित करें ताकि बड़े जल स्रोत बांध से पानी छोड़े जाने पर जल प्रवाह की गति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, ग्रीष्म कालीन अवधि को देखते हुए सभी जल स्रोतों में पानी के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध रहे एवं ऐसे स्थान जिसमें पानी की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है उन स्थानों पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था प्रदाय करें!