छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
थैरेपिस्ट के पदों हेतु संविदा भर्ती आवेदन आमंत्रित, Contract recruitment application invited for the posts of therapist

दुर्ग। जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा दुर्ग के समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोडऩे हेतु विकासखण्ड स्तर पर संचालित संसाधन स्त्रोत केन्द्रों में थैरेपिस्ट पद हेतु भर्ती के इच्छुक आवेदकों से 10 नवबंर 2020 तक आवेदन पत्र रजिस्र्टड डाक के माध्यम से भेज सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा दुर्ग के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।