Crime

Kondagaon: केबीसी के नाम पर 25 लाख की लॉटरी जिताने वाले साइबर ठगों से बचने पुलिस ने की अपील

कोंडागांव। जिला पुलिस के संज्ञान में आया है कि क्षेत्र में आजकल व्हाट्सअप के जरिये प्रसिद्ध खेल कौन बनेगा करोड़पति का सही जवाब देने पर 25 लाख जितने का मौका देने संबंधी मैसेज आ रहा है। इस साल कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन चालू है। ऐसे में साईबर ठगों ने लोगो से ठगी करने के लिए केबीसी का सहारा लिया है। केबीसी का नाम लेकर लोगों को ठगा जा रहा है। लोगो को व्हाटसअप से कालिंग कर बताया जा रहा है कि वह केबीसी से बोल रहा है तथा लाॅटरी में 25 लाख रूपये निकलने की बात कही जा रही है। सायबर ठग ने लाॅटरी की रकम पाने के लिए व्हाट्सअप नंबर दिया है। कोण्डागांव पुलिस जनता से अपील करती है कि ऐसे किसी भी लाॅटरी, व्हाट्सअप नंबर या नौकरी दिलाने के झांसे में न आये। यदि किसी अनजान नंबर से ऐसे लाॅटरी की रकम दिलाने या नौकरी लगाने के नाम पर आपको काॅल किया जाता है तो उसे कोई रकम न दें तथा इस संबंध में अपने मित्र, रिश्तेदारों को भी सचेत करें।

http://sabkasandesh.com/archives/83464

http://sabkasandesh.com/archives/83486

http://sabkasandesh.com/archives/83429

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button