छत्तीसगढ़

कृषक नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल बेमेतरा जिला के जिलाधीश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात

कृषक नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल बेमेतरा जिला के जिलाधीश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर हाल ही में नगर के युवा हर्ष चावला के नदी में डूब कर मृत्यु हो जाने को संदेहास्पद मौत के रूप में देखते हुए न्यायिक जांच की मांग की है उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर 17 के पार्षद रानी बंटी चावला के युवा पुत्र हर्ष चावला का गत दिनों शिवनाथ नदी अमोरा घाट में संदेहास्पद रूप से पानी में डूबने से मौत हो गया था

 

 

जिसे चावला परिवार के सदस्यों ने संदेहास्पद रूप से हुई मौत के ऊपर से पर्दा हटाने की मांग किया है चावला परिवार में योगेश तिवारी के नेतृत्व में बेमेतरा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले की जांच हेतु एक टीम गठित करने की मांग की है एवं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही दोषियों के ऊपर कार्यवाही करते हुए न्यायिक जांच की मांग की है अभी तक हर्ष चावला की मृत्यु को महज दुर्घटना ही मानी जा रही है जबकि घटनास्थल को देखते हुए इस बात की शंका हो रही है कि यह महज दुर्घटना ना होकर किसी बड़ी साजिश का परिणाम लगता है कृषक नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल इस विषय को लेकर जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से मिला इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से गिरीश गव्हेल सन्नी दत्ता उत्सव सलूजा सन्नी दत्ता अर्पित सलूजा उज्जवल सलूजा दीपांश गुंबर दद्दू सारथी टिंकू चावला मनोज दुबे जीवन गायकवाड (सरपंच) मनोज बंजारे विकास तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button