शादी का प्रलोभन दे युवक ने किया शारीरिक शोषण, Young man physically exploited to lure marriage
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/WhatsApp-Image-2020-11-03-at-17.46.41.jpeg)
मोहन नगर पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
दुर्ग। प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं विवेक शुक्ला सीएसपी दुर्ग के मार्गदर्शन में महिलाओं पर घटित अपराधों में त्वरित कारवाही किया जाने के निर्देश के पालन में 5 दिनों के भीतर ही चालान पेश किया गया । प्रार्थी गत 29 अक्टूबर के रात्रि में थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी समीर टंडन निवासी दमाद पारा उरला दुर्ग द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है इस रिपोर्ट पर धारा 363 आईपीसी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा द्वारा टीम गठित कर पीड़िता को बरामद कर आरोपी समीर टंडन को 30.10. 2020 को गिरफ्तार किया गया विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक गणेश देशमुख द्वारा विवेचना के दौरान अपराध धारा 366, 376 आईपीसी एवं 4,6 पोक्सो एक्ट का पाए जाने से वक्त धारा जोड़ी गई प्रकरण में विवेचना पूर्ण कर मंगलवार को चालान न्यायालय में पेश किया गया ।