छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दरोगा को तत्काल प्रभाव से आयुक्त ने किया निलंबित, The Commissioner suspended the inspector with immediate effect

गुम रसीद बुक,और अनुकम्पा नियुक्ति की शिकायत का मांगा गया था जवाब

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के सफाई दरोगा प्रताप सोनी को निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा निलंबित कर दिया गया है। प्रताप कुमार सोनी सफाई दरोगा को शासकीय रसीद बुक इिदया गया था, जिसके संबंध में इन्हें नोटिस जारी की गई थी। साथ ही इनके विरुद्ध अनकी अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। प्रताप सोनी अपना जवाब देने के स्थान पर श्री सोनी ने आयुक्त श्री बर्मन से हुज्जत किया गया। इससे नाराज आयुकत ने उसे निलंबित कर दिया। आयुक्त श्री बर्मन ने रसीद बुक से वसूली और ग?ब?ी की आशंका जाहिर करते हुये श्री सोनी को नोटिस जारी किया गया। श्री सोनी को इन दोनों का जवाब आयुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर देना था। लेकिन उसने आयुक्त से इस संबंध में बहस कर लिया। इसे गंभीरता से लेते हुये आयुक्त ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जलगृह विभाग में अटैच किया गया है।

Related Articles

Back to top button