खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
09 नवंबर को होगा मनरेगा अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी के लिए अभिलेखों का सत्यापन, Verification of records for Program Officer under MNREGA to be held on November 09
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत जिला पंचायत दुर्ग में सहायक परियोजना अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी के लिए अभिलेखों का सत्यापन एवं लिखित व प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की गई है, जिसके अनुसार तकनीकी सहायक पद हेतु 9 नवंबर 2020 को प्रात: 10:30 बजे आई.टी.आई, पुलगांव, बालोद रोड, जिला दुर्ग में आयोजित किया गया है।