खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ब्लड प्रेसर से लेकर खून जांच ईसीजी की सुविधा, Blood pressure to blood test ECG facility

पहले दिन 123 ने जांच कराकर लिया परामर्श, 2 रेफर

आज स्टेशन मरोदा व रूआबांधा में लगेगा शिविर

भिलाई । आमतौर पर स्लम एरिया में रहने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहते हैं। ऐसे ही लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर दवा वितरण की सुविधा योजना के तहत दी जा रही हैं। रिसाली नगर पालिक निगम के रूआबांधा और स्टेशन मरोदा क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरूआत की गई। पहले दिन 123 ने मोबाइल यूनिट तक पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

सोमवार को मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चलित चिकित्सा ईकाई रूआबांधा दक्षिण वार्ड के यादव चैक व एचएससीएल कॉलोनी, स्टेशन मरोदा के दुर्गा मंदिर के निकट पहुंची। जहां ऐसे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनका श्रमिक कार्ड बना हैं। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का जायजा लेने अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के अलावा नोडल अधिकारी रमाकांत साहू पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने योजना के तहत लाभ लेने वाले हितग्राहियों से चर्चा की और योजना के बारे में बताया। परीक्षण के बाद हितग्राहियों से फीडबैक लिया और फीडबैग बटन दबाने कहा।

2 को भेजा जिला अस्पताल

पहले दिन फस्ट हॉफ में कुल 123 लोगों ने परीक्षण कराया। जिसमें से 2 लोगों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया। वहीं लगभग 75 लोगों को मौसमी व अन्य बीमारी होने पर दवा दी गई। आमतौर पर मरीजों को गैस व सर्दी-खासी, बुखार की शिकायते थी।

आज यहां लगेगा शिविर

मंगलवार को शिविर रूआबांधा पूर्व के शनिचरी मार्केट के पास और स्टेशन मरोद के विजय चैक के पास लगाया जाएगा। शिविर सुबह 8 से 12 व शाम 4 से 7 बजे तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button