खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत निगम क्षेत्र में आज से प्रारंभ हुई शिविर, Camp started in the corporation area under Chief Minister Slum Health Scheme from today

पहले दिन प्रथम पाली में 75 लोगों ने कराया जांच

भिलाई। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप मोहल्ले में ही चिकित्सकों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा देने के लिए महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल पर 3 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने आज से अपनी सुविधा देना प्रारंभ कर दिया है! शेड्यूल के मुताबिक आज राधिका नगर, वृंदा नगर और दुर्गा मंदिर मे शिविर का आयोजन किया गया! प्रथम पाली के आज के शिविर में 75 लोगों ने अपना स्वास्थ्य लाभ लिया! योजना के तहत निगम क्षेत्र के नागरिकों को उनकी बस्ती, मोहल्ला, पारा में ही चिकित्सा की उन्नत सेवा मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से मिलना प्रारंभ हो गया है। महापौर एवं भिलाईनगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि मोहल्ले में ही सुविधा प्राप्त होने के कारण स्लम क्षेत्र के नागरिक इसका सहज ही लाभ प्राप्त कर पाएंगे। राज्य प्रवर्तित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत आम नागरिकों का उनके मोहल्ले में ही जाकर ईलाज किया जा रहा है। निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सभी जोन आयुक्तों को चलित चिकित्सा ईकाई के लिए शिविर स्थल में बिजली, पानी, साफ सफाई, टेबल, कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं! योजना के नोडल अधिकारी तरुण पाल लहरें ने बताया कि योजना के तहत निगम क्षेत्र के वार्डों में क्रमश: शिविर लगाने के लिए माह नवंबर  का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। चलित चिकित्सा ईकाई स्लम क्षेत्रों में पहुंचकर उस क्षेत्र के मरीजों की जांच कर दवाईयां उपलब्ध कराएगी। इसके अतिरिक्त पैथोलॉजी की सुविधा भी मेडिकल मोबाइल यूनिट में उपलब्ध होगी। निर्धारित दिन अनुसार रूट चार्ट तैयार किया गया है जिसके अनुसार शिविर का आयोजन आज से प्रारंभ हो गया है। शिविर दो पाली में आयोजित होगी सुबह 8 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली में शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक। शिविर के माध्यम से असंगठित एवं संगठित कर्मकारों को पंजीयन के लिए प्रेरित करते हुए फार्म का वितरण भी किया जा रहा है! प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने व्यवस्था को लेकर शिविर का निरीक्षण किया!

नवंबर में लगने वाले शिविर के लिए रूट चार्ट तैयार

3 नवंबर 2020 को वार्ड क्रमांक 5 लक्ष्मी नगर के राजीव नगर स्थित सांस्कृतिक मंच में, वार्ड क्रमांक 17 वृंदा नगर के अर्जुन नगर स्थित अटल आवास के पास स्थित सांस्कृतिक मंच, वार्ड 34 सुभाष नगर खुर्सीपार के गणेश मंच एकता नगर में!

4 नवंबर को वार्ड क्रमांक 5 लक्ष्मी नगर अंतर्गत गौतम नगर के बुद्ध भूमि संस्कृतिक भवन में, वार्ड क्रमांक 17 अंतर्गत अर्जुन नगर के सतनाम भवन दुर्गा मंच में, वार्ड 33 सुभाष वार्ड खुर्सीपार के बाबा बालक नाथ मंदिर के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में!

5 नवंबर को वार्ड क्रमांक 18 प्रेम नगर अंतर्गत दुर्गा चौक स्थित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में, वार्ड 35 बाबा बालक नाथ मंदिर खुर्सीपार स्थित गणेश मंच में! 6 नवंबर को वार्ड क्रमांक 5 लक्ष्मी नगर अंतर्गत दुर्गा पारा प्रसाद बिल्डिंग के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में, वार्ड 36 गौतम नगर खुर्सीपार स्थित सामुदायिक भवन गौतम नगर में! 7 नवंबर को वार्ड क्रमांक 5 लक्ष्मी नगर अंतर्गत भीम नगर एवं रविदास नगर में स्थित सांस्कृतिक मंच में, वार्ड क्रमांक 18 प्रेम नगर अंतर्गत दुर्गा चौक सांस्कृतिक मंच चैता मैदान में!

8 नवंबर को वार्ड क्रमांक 5 लक्ष्मीनगर अंतर्गत देवांगन पारा स्थित संस्कृतिक मंच में, वार्ड क्रमांक 27 घासीदास नगर अंतर्गत दुर्गा मंच घासीदास नगर में, वार्ड क्रमांक 36 गौतम नगर अंतर्गत पंचशील नगर एवं गौतम नगर के कुष्ठ बस्ती में स्थित भवन में!

9 नवंबर को वार्ड क्रमांक 5 लक्ष्मी नगर अंतर्गत हड्डी गोदाम के बजरंग होटल के बगल स्थित सांस्कृतिक मंच में, वार्ड क्रमांक 27 घासीदास नगर अंतर्गत हनुमान मंदिर प्रांगण घासीदास नगर में, वार्ड क्रमांक 38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर अंतर्गत सिद्धार्थ स्कूल के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में!

10 नवंबर को वार्ड क्रमांक 6 सुपेला बाजार अंतर्गत इंदिरा नगर के गणेश मंच में, वार्ड क्रमांक 27 घासीदास नगर अंतर्गत गणेश पंडाल फौजी नगर में, वार्ड क्रमांक 38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर के चंद्रमा चौक शिवाजी नगर में!

11 नवंबर को वार्ड क्रमांक 6 सुपेला बाजार अंतर्गत शंकर पारा के उडय़िा भवन में, वार्ड 19 शास्त्री नगर अंतर्गत तीन दर्शन मंदिर स्थित सांस्कृतिक मंच में, वार्ड क्रमांक 38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर के रामहेपुर स्कूल के पास हनुमान मंदिर के समीप में!

12 नवंबर को वार्ड क्रमांक 14 रामनगर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र आईएचएसडीपी कॉलोनी में, वार्ड क्रमांक 38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर के एचएसएससी एल कॉलोनी में! 13 नवंबर को वार्ड क्रमांक छह सुपेला बाजार अंतर्गत चिंगरी पारा नेहरू नगर संस्कृतिक भवन में, वार्ड क्रमांक 29 बापू नगर अंतर्गत राजीव नगर के जांगड़े भवन में!  16 नवंबर को वार्ड क्रमांक 9 कोहका पुरानी बस्ती अंतर्गत मंगल बाजार स्थित सांस्कृतिक मंच में, वार्ड क्रमांक 14 रामनगर अंतर्गत बाम्बे आवास अटल आवास के शिव/हनुमान मंदिर के पास में, वार्ड 29 बापू नगर अंतर्गत राजीव नगर अंबेडकर भवन में!  17 नवंबर को वार्ड 12 कांट्रैक्टर कॉलोनी अंतर्गत बजरंग चौक स्थित सांस्कृतिक मंच में, वार्ड 20 प्रगति नगर अंतर्गत हैदराबाद कॉलोनी कैंप वन पानी टंकी कार्यालय में, वार्ड 32 राधा कृष्ण मंदिर अंतर्गत संजय नगर एवं बिहारी मोहल्ला स्थित सांस्कृतिक मंच में!  18 नवंबर को वार्ड 12 कांट्रैक्टर कॉलोनी अंतर्गत बारद्वारी के आमोद भवन में, वार्ड 21 सुंदर नगर के गुरुद्वारा के पास में, वार्ड 37 चंद्रशेखर आजाद नगर अंतर्गत सोनिया गांधी नगर स्थित सांस्कृतिक भवन में! 19 नवंबर को वार्ड 22 श्याम नगर अंतर्गत महामाया मंदिर के पास ठेठपारा तालाब पार मे, वार्ड 37 चंद्रशेखर आजाद नगर अंतर्गत बैरागी मोहल्ला के बैंक ऑफ इंडिया के पास में!

20 नवंबर को वार्ड क्रमांक 7 फरीदनगर अंतर्गत शिवपारा स्थित दुर्गा मंदिर के पास स्थित सांस्कृतिक मंच में, वार्ड क्रमांक 57 सेक्टर 6 पश्चिम अंतर्गत तेलुगू पारा के धोबी घाट के पास में!  21 नवंबर को वार्ड क्रमांक 7 फरीदनगर कोहका अंतर्गत आदिवासी मोहल्ला के फरीदनगर मंच के पास में, वार्ड क्रमांक 22 श्याम नगर अंतर्गत अहमदनगर एवं सूर्या नगर पानी टंकी के पास में!

22 नवंबर को वार्ड क्रमांक 8 रानी अवंती बाई कोहका अंतर्गत टाटा लाइन के सियान सदन में, वार्ड क्रमांक 23 रविदास नगर के सुलभ के पास मोची मोहल्ला आंगनबाड़ी में, वार्ड क्रमांक 57 सेक्टर 6 पश्चिम एवं सेक्टर 7 पूर्व अंतर्गत भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित मंच में!

्् 23 नवंबर को वार्ड क्रमांक 8 रानी अवंती बाई को कोहका अंतर्गत बजरंग पारा के स्वामी विवेकानंद स्कूल के बगल में महिला भवन में, वार्ड 23 रविदास नगर अंतर्गत ताड़ी लाइन के बाबा कॉलोनी में सुलभ के पास स्थित आंगनबाड़ी में शिविर आयोजित होगा!

Related Articles

Back to top button