छत्तीसगढ़

विधायक चंदेल के प्रयास से जांजगीर-नैला स्टेशन चौक से रामप्रसाद तालाब तक 47 लाख 69 हजार रूपये से मुख्य मार्ग में होगा शीघ्र डामरीकृत सड़क का निर्माण

*विधायक चंदेल के प्रयास से जांजगीर-नैला स्टेशन चौक से रामप्रसाद तालाब तक 47 लाख 69 हजार रूपये से मुख्य मार्ग में होगा शीघ्र डामरीकृत सड़क का निर्माण*

 

सबका संदेश कान्हा तिवारी-
छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल के प्रयास व अनुशंसा से नगर के मुख्य मार्ग में फेस-2 डामरीकृत सड़क के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसका निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा। क्षेत्रिय विधायक नारायण चंदेल के अनुशंसा एवं सत्त प्रयासों से जांजगीर-नैला रेल्वे स्टशन चौक से मेन रोड में डामरीकृत सड़क का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा। इस सड़क की लागत 47.69 लाख रूपये की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हो गई है। सी.सी. रोड के ऊपर इस सड़क का निर्माण होगा। पिछले कुछ वर्षों से नगर के नागरिकों द्वारा विधायक चंदेल से भेट कर इसे डामरीकृत सड़क बनाये जाने का मांग किया था। श्री चंदेल ने पिछले विधान सभा के बजट सत्र् में भी इस विषय को जोर-शोर से सदन में उठाकर शासन का ध्यान आकृष्ट किया था, इसके लिये अनेक बार विभागीय मंत्री सहित विभाग के उच्च अधिकारियों से जाकर भेट किये थे। इनके ही सत्त सक्रियता का परिणाम है कि इस सड़क को डामरीकृत सड़क बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। विधायक चंदेल ने बताया कि अतिशीघ्र इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इस बहुप्रतिक्षित सड़क के नवीनीकरण की स्वीकृति दिलाने के लिये जांजगीर-नैला नगर के निर्वाचित पार्षदो, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों, वाहन मालिक संघ, आटो रिक्शा चालक संघ तथा नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा आम नागरिकों ने क्षेत्रिय विधायक श्री चंदेल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button