छत्तीसगढ़
BEMETARA:देवकर नगर पंचायत में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के महिला और 20 वर्षीय युवती की मौत ,दो मासूम बच्चे सहित तीन लोग घायल
बेमेतरा :बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के देवकर नगर पंचायत में दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के महिला और 20 वर्षीय युवती की मौत ,दो मासूम बच्चे सहित तीन लोग घायल ,
बता दे.कि एक बाइक में 5 लोग सवार होकर दुर्ग से अपने गाँव धौराभाटा जा रहे थे तभी देवकर शहर के बाहर साजा मोड़ पास अज्ञात ट्रक ने कुचला । हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी लाइन , देवकर चौकी पुलिस मौके ,अज्ञात ट्रक की तलाश में जुटी ।
ज्ञात हो कि दुर्ग से बेमेतरा राष्ट्रीय मार्ग में आये दिन सडक दुर्घटना हो रहा है तेज रफ्तार में निकलते हैं, और सडक़ों पर मवेशियों के कारण भी बहुत हो रहे हैं और सडक दुर्घटना के मामले में बेमेतरा जिला सब से आगे है
===
संजु जैन.सबका संदेश न्युज.बेमेतरा=7000885784