छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी बिहार से हुआ गिरफ्तार

रायपुर/छत्तीसगढ़ के कोरबा की नाबालिग को भगा कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया गया पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने आजाक थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी नाबालिग ने बताया की बिहार निवासी आरोपी रंजन शर्मा के साथ उसकी पहचान फेसबुक में हुई थी फोन पर बातचीत होने के बाद रंजन शर्मा ने उससे दिल्ली में शादी करने का झांसा दिया वह अपने घर में बिना बताए चली गई रंजन उसे लेकर रायपुर चला गया, रात भर रायपुर में रुकने के बाद उसने अपने दोस्त से राशि लेकर अंबिकापुर जाने की बात कही पुलिस के अनुसार कार से कोरबा आकर रंजन ने अपने दोस्त से एक हजार रूपये लिया और बस से अंबिकापुर चला गया वहां से दोनों बिहार के गया पहुंचे, जहां रंजन का अपने दोस्त पवन के मकान में ठहरा. वहां आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और वापस कोरबा लाकर छोड़ दिया. रंजन का कहना था कि कमाने के बाद साथ रहेंगे. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दजज़् कर विवेचना कर रही थी.कोरबा के डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी के पतासाजी करने टीम दिल्ली भेजी गई. घेराबंदी कर आरोपी रंजन शमाज़् को पकड़ कर कोरबा लाई और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश के जेल दाखिल कर दिया. मामले में जांच जारी है. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button