छत्तीसगढ़
शासकीय वाहन की बिक्री हेतु 12 नवम्बर को होगी खुली बोली

शासकीय वाहन की बिक्री हेतु 12 नवम्बर को होगी खुली बोली
नारायणपुर 01 नवम्बर 2020 – कार्यालय जिला पंचायत नारायणपुर के शासकीय वाहन एम्बेस्डर क्रमांक सीजी 02 4955 की पुनः शर्तो के अधीन खुली बोली पद्धति से विक्रय किया जाना है। इस हेतु इच्छुक बोलीदारों 12 नवम्बर को पूर्वान्ह 12 बजे जिला पंचायत में उपस्थित होकर बोली में भाग ले सकते हैं। उच्च्तम बोलीकर्ता को संबंधित कार्यालय से वाहन जिस स्थिति में है, उसी स्थिति में उठाना होगा। इसके साथ ही उच्चतम बोलीकर्ता की बोली स्वीकृत होने के पश्चात वाहन की राशि एक सप्ताह के भीतर एकमुश्त चेक अथवा नकद कार्यालय में जमा करना होगा। बोली में रूचि रखने वाले व्यक्तियों को 25 हजार नकद राशि बतौर अमानत कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। वाहन का पंजीयन एवं आवश्यक कार्यवाही संबंधित उच्चतम बोलीकर्ता को कराना होगा। बोली से संबंधित अन्य नियम एवं शर्तों की जानकारी जिला पंचायत के लेखा शाखा से प्राप्त की जा सकती है।