राष्ट्रीय एकता अखण्डता और सुरक्षा की शपथ एवं गांव मोहल्लों के माताओं को आयोडीन के फायदे अमोरा अकलतरा

राष्ट्रीय एकता अखण्डता और सुरक्षा की शपथ एवं गांव मोहल्लों के माताओं को आयोडीन के फायदे अमोरा अकलतरा :-
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया है| जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में ईमानदारी ,सतर्कता ,सत्य निष्ठा आदि की भावना को प्रबल व जागरूक करना है ,इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा अकलतरा के द्वारा राष्ट्रीय एकता अखण्डता को बनाये रखने के लिये प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा के द्वारा कॉन्फ्रेंस कॉल के द्वारा कोविड19 के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सत्य निष्ठा व ईमानदारी की शपथ दिलाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यो दूरदर्शिता को स्वयंसेवको के समक्ष रख | कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने शपथ दिलाई कि ना तो भ्रष्टाचार करेंगे और ना ही भ्रष्टाचार होने देंगे अपने देश की राष्ट्र एकता , अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने का संकल्प एवम अपने आप को देश के प्रति समपर्ण की भावना को बनाये रखने का संकल्प दिलाया गया ।
विद्यालय की रा से यो सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री रामकुमार कैवर्त ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सतर्कता जागरूकता सप्ताह एवम राष्ट्रीय एकता अखण्डता में निबंध, नारा लेखन, पेंटिंग आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाएंगी| इस शपथ ग्रहण प्रोग्राम में विद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी गण के अलावा विभिन्न स्वयं सेवक संतोषी पटेल , ईश्वरी , आरती निर्मलकर , सोनम , ज्योति निर्मलकर , ज्योति दास , योगेश जगत , अमर करकेल , भूषण , अरमान , रोहन , हिमांचल सिंह , ,प्रीति ,अभिषेक,आदि उपस्थित रहे आयोडीन के फायदे गांव मोहल्लों में जाकर संदेश देने के निर्देश रा से यो अधिकारी श्री समरेन्द्र सिंह , कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर मनोज सिन्हा , जिला सनगठक प्रो बी के पटेल के द्वारा दिये गए है जिसके तहत स्वास्थ विभाग के मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ,सहायिकाओं के साथ मिलकर विश्व आयोडीन अल्पता गर्भवती महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं ।स्वास्थ विभाग , मितानीन श्रीमती शिवकुमारी सुरेखा देवी मानिकपुरी , कार्यकर्ताओं ,श्रीमती कलेश्वरी यादव , इंदिरा देवी ,रूखमणी शर्मा सहायिकाओं श्रीमती सुरेखा सिंह ,शा उ मा शा अमोरा अकलतरा के पूर्व प्राचार्य एवम वर्तमान जनप्रतिनिधि श्री जे एल भानु , सरपंच महोदय सुश्री अंजली भानू , उपसरपंच महोदया श्रीमती सुधा नवल सिंह के सहयोग से गांव के माताओं को शरीर मे आयोडीन का महत्व इसके अल्पता को नियंत्रण करने के उपाय बता रहे हैं। साथ ही गर्भवती माताओं को शिशुओं में आयोडीन की कमी न हो इसके लिये विशेष पोषक आहार पे जोर देने का कार्य श्रीमती रानी यादव , मीना यादव , महिमा यादव ,आकांक्षा मानिकपुरी , अभिलाषा , अपर्णा मानिकपुरी , ऊर्मिला , जमुना , बृहस्पति यादव ,लक्ष्मी यादव एवम याद कुमारी , सत्यम साहू, अविनाश साहू , वीर सिंह , के साथ मिलकर गांव में जाकर सुरक्षा नियमो का पालन करते हुए हमारे शा उ मा शा अमोरा के स्वयं सेवक गांव के लोगो को आयोडीन का महत्व समझाकर आयोडीन की अल्पता को नियंत्रित करने के उपाय बताने में लगे हुए हैं । कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने बतलाया कि इस जनजागरूकता भ्र्ष्टाचार व आयोडीन कमी अल्पता रोकने विशेष प्रयास के बाद लोग सजग होगें ।आयोडीन की पूर्ति के लिये हरि सब्जियों व आयोडीन युक्त नमक का सेवन करेंगे ।