छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दत्ता दंपत्ति ने पेश की देहदान की अनुकरणीय मिसा प्रनाम के माध्यम से जारी की मानवता की भलाई की वसीयतें

भिलाई – मानवता की भलाई के लिए मरणोपरांत देहदान की अनुकरणीय मिसाल कायम करने वालों में भिलाई के दत्ता  दंपत्ति का नाम भी शामिल हो गया है। सेक्टर-7 के मकान न. 15 डी/स्ट्रीट 30 निवासी सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मी अमृत लाल दत्ता एवं उनकी पत्नी श्रीमती इला दत्ता ने सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से देहदान की एकसाथ 2 वसीयतें जारी की । जिसमें मरणोपरांत मानवता की भलाई के लिए मृत शरीर एम्स रायपुर को चिकित्सा अध्ययन हेतु समर्पित किये जाने का उल्लेख किया गया है !
देहदान हेतु दत्ता दंपत्ति की वसीयतों में उनके पुत्र अनिर्बन ने साक्षी के रूप में हस्ताक्षर कर अपना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया । दत्ता दंपत्ति ने प्रनाम द्वारा विगत 12 वर्षों से प्रनाम द्वारा मानवता की भलाई के लिए देहदान के अभियान से प्रभावित होकर प्रनाम से संपर्क किया था । वृद्ध दत्ता दंपत्ति की देहदान की इस प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए पवन केसवानी एवं अमित जीवन ने उनके घर जाकर देहदान हेतु काउंसलिंग के पश्चात् देहदान की औपचारिकताएं पूरी करवाई। इस मौके पर प्रनाम के राजेश चौधरी एवं देवेंद्र लहरी ने भी अपना विशेष योगदान दिया ! देहदान व अंगदान हेतु प्रनाम के भिलाई कार्यालय 6बी/सड़क-19/सेक्टर-5 या मो.नं. 9479273500 में संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button