छत्तीसगढ़

रायपुर में फिर क़त्ल का चौथा मामला सामने आया बूढ़ातालाब के किनारे फेंकी लाश

रायपुर। शहर में गुरुवार की शाम बूढ़ातालाब के किनारे एक युवक की लाश मिली है। पुरानी बस्ती पुलिस की टीम के साथ एडिशनल एसपी लखन पटले मौके पर पहुंचे। अफसरों ने हालात का जायजा लिया। है ऐसा माना जा रहा है कि युवक की हत्या के बाद उसे बोरी में भरकर फेंक दिया गया। कुछ देर तक मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद खबर आयी कि युवक का नाम शेख आशिक कादर उर्फ फिरोज है। यह रायपुर के कादरबाड़ा, गुरुनानक चौक का रहने वाला है। इसके खिलाफ पुलिस के पुराने रिकॉर्ड में कुछ अपराध भी दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। घटना से जुड़े कारणों को जानने का प्रयास जारी है।

4 लोगों की हत्या 
रायपुर शहर में बीते रविवार से गुरुवार के बीच चाकूबाजी की 4 घटनाएं हो चुकी हैं। गुरुवार को मिली इस लाश के बाद  अब तक 4 लोगों की हत्या हो चुकी है। रविवार को खमतराई इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में इलाके के तोरण चंद्राकर को पकड़ा । यह निगरानीशुदा बदमाश है। गिरफ्तारी के बाद कहने लगा, मृतक उसे डंडा दिखा रहा था,इसलिए उसका खून कर दिया। दूसरी घटना सोमवार की शाम धरसींवा के देवरी गांव में हुई।

रामलीला देखने आए दूसरे गांव के लड़कों को लौटने के लिए कहने पर भानु वर्मा नाम के युवक की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने राकेश, डिगेश, योगेश, तातू राम नाम के बदमाशों को पकड़ा। और तीसरी घटना रविवार को पंडरी में हुई, इसमें घायल अमित गाइन की मौत हो गई और आरोपी अश्वनी ने बुधवार को पंडरी थाने में खुदकुशी कर ली।

 

Related Articles

Back to top button