फगुरम में नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार
फगुरम में नकली नोट के साथ आरोपी गिरफ्तार
अजय शर्मा सब का संदेश जांजगीर
श्रीमती पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चौकी प्रभारी फागुरम को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा जाली नोट रखकर उसे आसपास के क्षेत्र में हटाया जा रहा है सूचना के संबंध में अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बी एल खुटिया के मार्गदर्शन में चौकी फगूरम की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपी राजेंद्र कुमार गुलशन पिता दूज राम गुलशन उम्र 24 वर्ष सकिन ज्योति नगर पिहरिद थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ को पकड़ा गया तथा पकड़कर पूछताछ की गई उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 16 नग 50 रुपए के नकली नोट व 95 नग 500 रुपए के नकली नोट को उससे मौके पर बरामद किया गया तथा उसने अपने गांव पिहरीड के भूथाखर स्थित अपने खेत के बोर पर से नकली नोट बनाने की सामग्री रखना बताया वहां से जाकर उसने शो ₹500 के नकली नोट एवं छपाई हेतु उपयोग किए जाने वाले सामग्री जप्त की गई इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल 50 रुपए के नकली नोट 800 रुपए 195 नांग ₹500 के नकली नोट97500 कुल जुमला98300 रुपया के नकली नोट एवं छपाई हेतु उपयोग की जाने वाली सामग्री एक नंग lenovo कंपनी का लैपटॉप म मय चारजर एक नग Espon L 805 कंपनी का कलर प्रिंटर 1 नग Espon कंपनी का स्केनर कंपनी का 7 नग कलर प्रिंटर का इंक बाटल 1 नग मोटरसाइकिल हौंडा शाइन जब तक किया गया आरोपी का कृत्य धारा होने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है उक्त करवा ही में चौकी प्रभारी कामिल हक प्रधान आरक्षक हरेंद्र योगेश राठौर बृजपाल परमेश्वरी प्रदुम सभी स्टाफ के योगदान रहा।