छत्तीसगढ़

नगर में सट्टा संक्रमण रोग की तरह फल फूल रहा है,,

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल

नंदिनी अहिवारा में सट्टा चरम सीमा पर है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र भी इससे जुड़े हुए हैं जिनका संचालन नंदिनी अहिवारा से हो रहा है बेखौफ होकर खाईवाल
खाईवाली कर रहा है नंदिनी पुलिस ५२परी पर अंकुश लगा रही है हाल ही में मलपुरी गांव में
जुआड़ियो को पकड़ कर कार्यवाही की, सोचनीय स्थिति यह है कि सट्टा पर अभी तक किसी का ध्यान क्यों आकर्षित नहीं हो रहा है ,समय स्थिति को देखते हुए इस पर काबू नहीं पाया गया तो निश्चित कई घर बर्बाद होने की स्थिति में आ जाएंगे साथ ही साथ युवा पीढ़ी भी इस रोग से जुड़ चुके हैं, नव पदस्थ थाना प्रभारी से प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ के सदस्यों ने मुलाकात के दौरान अवैध कारोबार में त्वरित अंकुश लगाने की बात की, थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया था की अति शीघ्र ही अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही करेंगे,अब देखना है कि थाना प्रभारी का ध्यान कब आकर्षित होगा सट्टे पर जिस को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करेंगे

Related Articles

Back to top button