छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित फोटोग्राफी, निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित फोटोग्राफी, निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
फोटोग्राफी में तोमेश्वर सिंह मंडावी, निबंध में सरोज नाग ने हासिल किया पहला स्थान
नारायणपुर 27 अक्टूबर 2020 – विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एआर गोटा के निर्देशन एवं सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में ऑनलाइन फोटोग्राफी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें फोटोग्राफी में प्रथम स्थान श्री तोमेश्वर सिंह मंडावी, द्वितीय स्थान श्रेया सोनी एवं श्रीमती दीपा धोटे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरोज नाग, द्वितीय स्थान अंबिश खोबरागड़े एवं पूनमचंद तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में प्रोफेसर श्री बीडी चांडक एवं विजयालक्ष्मी गौर तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में चयनकर्ता सीएमएचओ डॉ गोटा, डॉ एमके सुर्यवंशी एवं डीपीएम श्रीमती प्रिया कंवर उपस्थित थे। प्रतियोगिता आयोजन में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के साइकोलॉजिस्ट श्रीमती प्रीति चांडक एवं सोशल वर्कर श्रीमती नेहा गिरी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button