छत्तीसगढ़

Kondagaon: राजागुरू गुरू बालकदास साहेब जी का राज्याभिषेक राजा मेला कुसमा में संपन्न

कोण्डागांव। विगत 27 अक्टुबर 2020 मंगलवार को ग्राम कुसमा में महान प्रतापी बलिदानी राजागुरू गुरू बालकदास साहेब जी के 200वीं एकादशीय राज्यभिषेक राजा मेला का आयोजन किया गया। एकादशीय राज्यभिषेक राजा मेला का आयोजन धर्मचेला मान्यवर लखमूराम टंडन प्रधान संयोजक 100गवां सतनामी समाज स्थापना एवं गुरूद्वारा धर्मसभा संसद के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आयोजित कि गई। राजा मेला का मुख्य उद्ेश्य यह हैं, महान प्रतापी राजागुरू गुरू बालकदास साहेब के विचारो एवं सिद्धांतो व राज्य में किये एतिहासिक जन कल्याणकारी कार्यो को एवं परम पुज्य गुरू घासीदास बाबा जी के सतनाम आदोलन को जनजन में प्रचार प्रसार करने और सतनामी समाज के महिला, पुरूष, बच्चों, बुजुगों में बाबा जी के इतिहास को बताने के लिए यह राजा मेला का उदे्श्य हैं। बस्तर अंचल के ग्राम कुसमा में जिला कोण्डागांव में ऐतिहासिक एकादशीय राज्यभिषेक राजा मेला का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने हजारो की संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिए। ग्राम कुसमा के दोनों जैतखाम पर पुजा अर्चना विधिविधान से किया गया एवं पंथी झांकी के माध्यम से राजागुरू गुरू बालकदास साहेब का राजा मेला का रैली निकाली गई रैली में सतनाम के नारा से वातावरण सतनाम मय बन गया था। तत्पश्चात मंच में नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा समस्त अतिथिगण का माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सर्व प्रथम उद्बोधन की कड़ी पर राज्यभिषेक के बारे में धर्मचेला श्री लखमुराम टंडन ने महान प्रतापी राजागुरू गुरू बालकदास साहेब जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब गुरू बालकदास साहेब राजा बने तब घरो घर में खुशियांली के दीप जला कर और मनखे-मनखे एक बरोबर के उपदेश को पुरा करते रोटी कपड़ा और मकान कि समस्या को हल किए और राजा बनने पर सैकडो माल गुजार ,दीवान और जमीन की मालिक और तालाब खुदवाकर लोगो के प्यास बुझाये चारो ओर बाबा जी के कार्य क्षेत्रो पर खुशियांली आया इसी इतिहास को जन-जन में प्रेरणा के लिए यह राजा मेला का आयोजित किया गया। मैं धन्य मानता हूं कि मेरे नेतृत्व मे 19 स्थानो पर 100गवां परिसिमनों में एक साथ एक ही दिन परिसीमन में मेला का आयोजन हो रहा हैं। सभी परिसिमनों को बधाई देते हुए आज ग्राम कुसमा राजा मेला में आये हुए संत समाज को हार्दिक बधाई देता हूं उन्होने आगे कहा कि इतिहास से प्रेरणा मिलता हैं और प्रेरणा से शक्ति मिलती है और शक्ति से शासक होता है। हमें महापुरूषो के विचारो को अमल करते हुए शिक्षा, रोजगार, एवं सभी क्षेत्रो में विकास करना चाहिए। इसी तरह उद्बोधन में हरीशचंद्र डहरे जिलाध्यक्ष कोंडागाँव ने कहा कि समाज में एकादशीय राज्यभिषेक राजा मेला का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाना चाहिए। उदबोधन की कडी में धंसराज टंडन जिला महासचिव, धनीराम चतुर्वेदी अध्यक्ष बस्तर जिला, इंदल बंजारे संरक्षक बस्तर जिला, गंगु कुरे, राजु कोसले भंडारी, रूपेश नागेकर, संतु बांधे,, चन्द्रशेखर केसरी, संतोष डहरे, रमेश मौर्य, ब्रिज मौर्य, गोविन्द कोसरे, कुन्ज बिहारी पटेला, मन्नूलाल चतुर्वेदी, गणेश कोसले, जोहन बेर छेरकूराम सत्यवशी, जगीन डहरे, पिताम्बर डहरे, डिकेश मिर्झा, लखराज टंडन, संदीप महिलागे एवं सर्व समाज से सी0एल0 मेश्राम, तरूण नाग, पाण्डे शिक्षक, शंकर नेताम, एवं समस्त अतिथियों ने बारी बारी से अपने विचार रखे। इस राजा मेला में 100गवां सतनामी समाज परिसीमन कोण्डागांव के विभिन्न गावं से हजारो की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। रात्रि में इसलनार एव कुसमा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन धँसराज टंडन ने किया। जिलाध्यक्ष श्री हरीशचन्द्र डहरे ने कार्यक्रम का आभार करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button