छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
विजय बघेल अष्टमी के अनेक हवन-पूजन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे

13 अप्रैल को दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अष्टमी के मौके पर अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। विजय बघेल चरोदा और कुम्हारी के हनुमान मंदिरों में पूजा-हवन के कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। पाटन के ओगर तालाब,शिवमंदिर के पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात साजा,देउरगांव में ज्योति कलश अष्टमी के कार्यक्रम में शामिल होकर पूजन करेंगे। इसके अलावा विभिन्न मंदिरों में जाकर अष्टमी के हवन-पूजन कार्यक्रम में भी शमिल रहेंगे ।