छत्तीसगढ़

फोटोयुक्त मतदाता सूची का लेजर प्रिंटिंग का कार्य के लिए निविदा आमंत्रित

फोटोयुक्त मतदाता सूची का लेजर प्रिंटिंग का कार्य के लिए निविदा आमंत्रित
 
कवर्धा, 26 अक्टूबर 2020। कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया के 393 एवं विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के 409 कुल 802 मतदान केन्द्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का लेजर प्रिंटिंग का कार्य किया जाना है। इस हेतु आगामी पांच नवंबर को दोपहर 3 बजे तक सीलबंद निविदाएं कार्यालय के कक्ष क्रमांक 23 सामान्य निर्वाचन शाखा में आमंत्रित की गई है। निविदाएं इसी दिन सायं 4 बजे खोली जाएगी। निविदा प्रपत्र कार्यालयीन समय में इस कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। निविदा प्रपत्र जिला कबीरधाम के वेबसाईट www.kawardha.gov.in     से भी डाउनलोड कर सकते है।

Related Articles

Back to top button