छत्तीसगढ़
जैतपुरी में महानवमी को दुर्गा पंडालों में कन्या पूजन एवं हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ
जैतपुरी में महानवमी को दुर्गा पंडालों में कन्या पूजन एवं हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ
ग्राम जैतपुरी श्रद्धा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा कुंवारी कन्याओं को भोज कराया गए हैं समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर 9 दिनों तक पूजा अर्चना की गई अष्टमी को हवन पूजन किया गया वही कन्या भोज कराया गया रविवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया इस बार करोना गाइडलाइन के चलते जस गीत व अन्य कार्यक्रम नहीं हुआ आयोजन समिति के सदस्य और पंडित ने पूजा अर्चना की श्रद्धालुओं ने दूर से ही प्रतिमा का दर्शन किया और सभी मोहल्लों में मां दुर्गा की प्रतिमा को भ्रमण कराया गया उसके बाद बां धा तलाब में मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन किया गया।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट मो 9098647395