छत्तीसगढ़
श्राद्ध एवं विश्व की खुस हाली के लिए भगवान श्री कृष्ण से की गई प्राथर्ना

श्राद्ध एवं विश्व की खुस हाली के लिए भगवान श्री कृष्ण से की गई प्राथर्ना
जांजगीर चम्पा जिले के
ग्राम धाराशिव के सॉव मोहल्ला में सात दिवसीय भागवत परायण पाठ हुआ संपन्न जिसके मुख्य आचार्य श्री राधेश्याम शास्त्री
पुटपुरा वाले रहे छत्रराम राठौर के यहाँ हुआ आयोजन जिसमे शासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए श्रीमद् भागवत का पाठ हुआ परीक्षित मोक्ष की कथा के बाद हुआ तुलसी वर्षा हवन सहस्त्रधारा पूजन के सहयोगी कान्हा शास्त्री,
दीपक तिवारी, राजा राठौर खोलबहरि भुनेश्वर राठौर यजमान के रूप मे विक्रम राठौर स पत्नीक थे वही श्राद्ध के निमित्त किया गया था पाठ वर्तमान में महामारी को देखते विश्व में पुरे खुशहाली आए और सुख मय सभी रहे सर्वे भवंतु सुखिनः की कामना किये।।