ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी श्रीमती दुर्गा गजबे ने मूर्ति विसर्जन में सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने का अनुरोध किया

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेसी दुर्गा गजबे एवं महामंत्री मंजुषा यादव ने देश में फैले कोरोना महामारी के बीच मां दुर्गा जी के मूर्ति के विसर्जन के संबंध में दुर्ग जिला कलेक्टर द्वारा पूर्व में आदेश जारी किया गया था। अपना समर्थन किया जिसके आधार में ही समिति मूर्ति विसर्जन कर सकते हैं इन सभी नियमों के अंदर के प्रमुख बाते की मूर्ति विसर्जन के समय भोज, भंडारा, डी. जे, धुमाल एवं कोई भी अन्य ध्वनि विष्तारक यंत्र,प्रसाद वितरण,एक से अधिक वाहन नहीं होने चाईए,बड़े वाहनों में प्रतिबंध,विसर्जन के दौरान चार से अधिक व्यक्ति के जाने की अनुमति नहीं है,मूर्ति विसर्जन में उपुक्त वाहन एवं साथ में गए व्यक्ति को रास्ते में कहीं भी रुकने के अनुमति नहीं है। अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 1 शीतला माता मंदिर एवं वार्ड नंबर 12 सीताराम तालाब में विसर्जन के लिए चिन्हित किया गया है।जिसमें सरकार के सभी नियमों का पालन कराया जाएगा