छत्तीसगढ़

आदतन एटीएम बैंक में चोरी का आरोपी गिरफ्तार

आदतन एटीएम बैंक में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ

जांजगीर अकलतरा के पास बनाहिल स्टेट बैंक रात्रि 10th में निकले अधिकारी कर्मचारी रवाना हुआ था की गाड़ी की पुलिस सायरन बजाते हुए स्टेट बैंक के पास पहुंचा। बनाहिल का एटीएम के सामने एक मोटरसाइकिल सीजी 22 एस 8710 डीलक्स चाबी लगा हालत में खड़ा था तथा एटीएम मशीन का सामने का हिस्सा कुछ टूटा हुआ गिरा था साथ ही एक सब्बल तथा प्लास लाल कलर का पढ़ा था जिस पर आसपास दूर-दराज तक आरोपियों का पता शादी किए कोई पता नहीं चला की एटीएम अधिकारी को सूचित कर चेक कराया गया तो पैसा सुरक्षित हो ना मिला प्रार्थी चंद्रशेखर क्षीर सागर पीता घारू क्षीर सागर सकिन जांजगीर खड़खड़ी पारा वार्ड नंबर 22 के द्वारा थाना में सूचित करने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक धारा कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया जिस में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के कुशल दिशा निर्देशन एवं अनुभाग अधिकारी जितेंद्र चंद्राकर के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपियों का तलाश किया गया तो पता चला कि मोटरसाइकिल समारू गॉड पिता स्वर्गीय श्यामगढ़ उम्र 23 साल ग्राम हसुवा बलौदा सांवरिया डेरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार का पाया गया जिनसे बारीकी से पूछताछ किया गया तो पता चला कि यह पूर्व में भी 3-4 माह पहले ग्रामीण बैंक नरियारा में भी बैंक का कोटा से सतर काटकर चोरी करने का प्रयास करना आपने अज्ञात साथियों के साथ स्वीकार किया जो पूर्व में अपराध क्रमांक 142/20 को कायम किया गया था तथा साथ में भेजो पूर्व में दो व्यक्ति शराब भट्टी खापरिडिह गिधौरी मैं मिले दो व्यक्तियों के साथ जिसको आरोपी नाम से तथा गांव से परिचित नहीं है जो शराब भट्टी में मिला था उनसे मिलकर दरमियानी रात को नरियारा बनाहिल बैंक एटीएम से सब्बल से तीनों मिलकर तोड़ना स्वीकार किए तथा पुलिस की सायरन सुनकर मोटरसाइकिल छोड़कर भागना स्वीकार आज्ञा दो आरोपियों का नाम तथा गांव नहीं ज्ञात होना बताया है साथ ही दोनों बार खपरी डीह शराब भट्टी में मिलना बताया है अज्ञात आरोपी का तलाश किया गया कोई पता नहीं चला आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा का पाए जाने से दोनों अपराधों मे गौर किया गया है तथा घटनास्थल से सवाल क्लास वह टूटा हुआ एटीएम का सामान जप्त किया गया आरोपी को जुडिशल रिमांड हेतु भेजा गया है l

Related Articles

Back to top button