ग्राम बुंदेला ,बुंदेली और बिनैका में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर माँ दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे माननीय संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201024-WA0044.jpg)
ग्राम बुंदेला ,बुंदेली और बिनैका में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर माँ दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे माननीय संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी
सबका संदेश न्यूज़ नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
नवागढ़ विधानसभा के ग्राम,बुंदेली और बिनैका में नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर माँ दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे माननीय संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी ।
जिसमें ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की माँग पर ग्राम बुंदेला में लोधी समाज के लिये सामुदायिक भवन 6.50 लाख रुपये, सतनामी समाज के लिये रंगमंच के लिये 3 लाख रुपये की घोषणा की।
ग्राम बिनैका में Cc रोड निर्माण के लिये 5.20 लाख रुपये एवं ग्राम पंचायत परसदा के आश्रित ग्राम बुंदेली में सामुदायिक भवन के लिये 6.50 लाख रुपये
महामाया के पास भवन लिये 2 लाख रुपये एवं जय माँ महामाया सेवा समिति और जय माँ दुर्गा सेवा समिति के लिए 10-10 हज़ार रुपये स्वेच्छानुदान राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर बोलते कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी बिल का सभी नागरिक गण और किसान बंधु अपने हस्ताक्षर युक्त प्रपत्र भरकर माननीय राष्ट्रपति जी के नाम पर भेजें जिससे केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस लेने को मजबूर हो जाये।
इस अवसर पर लखन लाल कुर्रे ,रामबिहारी वर्मा, सुशील साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नांदघाट, देवेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि, माधव सिंह राजपूत, रनबन सिंह राजपूत, बेनीराम भारती, राजेन्द्र वर्मा,लव राजपूत, ग्राम पंचायत बुंदेला सरपंच श्रीमती बिंदेश्वरी सेवक,ग्राम पंचायत परसदा सरपंच राजेश साहू,ग्राम पंचायत बिनैका सरपंच के साथ प्रिंस डेहरे, गणेश, राजपूत ,इंद्रनाथ वर्मा,मालिकराम वर्मा एवं क्षेत्रीय सरपंच, पंच व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप एंड कॉलिंग विज्ञापन के लिए संपर्क करें मो 9098647395