छत्तीसगढ़

Kondagaon: बनते ही टूटा कबोंगा एनीकट, जिम्मदारों से पुर्ननिर्माण कराने की सीपीआई ने उठाई मांग

कोंडागांव। बनाते ही टुट गए कबोंगा एनीकट का पुर्ननिर्माण जल संसाधन विभाग कोण्डागांव के जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार के खर्च पर बनवाने की मांग को लेकर सी.पी.आई.कोण्डागांव द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। सी.पी.आई.कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक पाण्डे के नेतृत्व में महामहीम राज्यपाल व मुख्य मंत्री छ.ग.षासन के नाम प्रेषित ज्ञापन, कलेक्टर को सौंपा गया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जल संसाधन विभाग कोण्डागांव द्वारा कोण्डागांव जिले के फरसगांव तहसील के ग्राम पंचायत कबोंगा व ग्राम हाथीपखना के मध्य बहने वाली भंवरडीग नदी पर एक एनीकट का निर्माण वर्श 2013-15 के बीच ठेकेदार के माध्यम से निर्मित किया गया था। उक्त एनीकट के निर्माण से ग्राम कबोंगा, कोसागांव, कोसापारा, हाथीपखना, बड़गांव तथा पोयापरा के किसानों को सिंचाई तथा आने जाने की सुविधा सुनिष्चित किया गया था। उक्त एनीकट निर्मित होने के तुरन्त बाद वर्श 2015 में टुट गया है। ग्रामवासियों की सूचना पर प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा एनीकट टुटने की खबर को सुर्खियों में समाचार पत्रों में प्रकाषित किये जाने के परिणामस्वरुप जल संसाधान विभाग ने जिम्मेदार अधिकारियों को निलम्बित एवं ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट करने की कार्यवाही की गई थी। लेकिन षासन-प्रषासन के उक्त कार्यवाही से किसानों को कोई लाभ नहीं होने के कारण उक्त गावों के किसानों ने जल संसाधन विभाग के तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदार के खर्च पर टुट गये एनीकट का पुर्ननिर्माण कराये जाने हेतु दिनांक 09/05/2017 व 26/08/2019 को भारतीय कम्युनिश्ट पार्टी के माध्यम से कलेक्टर कोण्डागांव को आवेदन दिया था। ग्रामीणों के उक्त आवेदन पर जिला प्रषासन द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उक्त गांव के किसानों द्वारा की जा रही जायज मांग को षासन-प्रषासन द्वारा सुनकर भी अनसुना किये जाने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को उक्त मांग को लेकर उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। टुट गये एनीकट का पुर्ननिर्माण जल संसाधन विभाग के तत्कालीन जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदार के खर्च पर ही जल्द से जल्द कराए जाने की मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि शासन द्वारा सार्वजनिक धन से एनीकट का निर्माण कराया जा चुका है, यदि उक्त धन राषि का सदुपयोग कर गुणवत्तापूर्ण एनीकट बनाया गया होता तो एनीकट बनते ही नहीं टूटता और एनीकट निर्माण के बाद से किसानों को उसका लाभ मिलने से क्षेत्र के अनेक आदिवासी किसान आर्थिक रुप से समृद्ध हो चुके होते। एनीकट का निर्माण तत्काल कराया जाए, अन्यथा किसानों को उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी षासन-प्रषासन की होगी। सीपीआई जिला सचिव तिलक पाण्डे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने के दौरान दिनेष मरकाम, बिरज नाग, नंदलाल आदि सहित अन्य कम्युनिष्ट एवं किसान मौजुद रहे।

http://sabkasandesh.com/archives/81704

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button