तरीघाट से रानीतराई मार्ग स्वीकृति से क्षेत्र वासियों मे खुशी की लहर,आवागमन में मिलेगी सुविधा
पाटन–विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली प्रमुख तरीघाट रानीतराई सड़क मार्ग क्षेत्र की स्वीकृति होने से क्षेत्र वासियों व अंचल में रहने वाले लोगों मे खुशी की लहर है,यह मार्ग पाटन विकासखंड के पाटन से तरीघाट व्हाया रानीतराई ,पाटन से भखारा व्हाया कुरूद ,धमतरी को जोड़ती है इस मार्ग यहां से होकर गुजरने वाले लोगों के लिए राहत की खबर लाई है, यह क्षेत्र मे निवास करने वाले लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित थी,सड़क मे चलने वाले आम राहगीर, स्कूल, कालेज के छात्र छात्राओं व अपने मुलभुत समस्याओं को लेकर राजधानी जाने वाले व्यक्तियों के लिए सुगम बनाने में सहायक होगी,तरीघाट रानीतराई मार्ग निर्माण के लिए शासन द्वारा 45करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा, जिसमे अनेक पुल ,पुलियां व नाली निर्माण कार्य संभव है, क्षेत्र वासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ओएसडी आशिष वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है, इस मौके पर जनपद सदस्य मीराबाई सिन्हा, युवा सरपंच अशोक साहू, उपसरपंच नंदनी बाई गोस्वामी, पुर्व सरपंच चोवाराम सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, जयराम सिन्हा, गंगराम साहू, मुकेश सेन, संदीप कुमार करन यादव,नरेश सिन्हा, डोमेश कुमार, मनोज निषाद,तमेश साहू, संतोष सिन्हा ने आभार प्रकट किया !