Uncategorized

रायपुर chhtisgarh: वनवासी बसाहटों को मिली नलजल योजना की सौगात : 83 लाख रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर अब वनवासी बसाहटों को भी पेयजल योजनाओं की सौगात मिलने लगी है। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 83.83 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के अंतागढ विकासखंड के ग्राम पंचायत गोडरी व उसके गोटापारा और समताटोलापारा बसाहट में 29 लाख 59 हजार की लागत से, भानुप्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत आसुलखार के ग्राम अलवरकला और अलवरकला बसाहट में 29 लाख 59 हजार की लागत से, ग्राम पंचायत कराठी के ग्राम घनगुडरा व नेतामपारा बसाहट में 17 लाख 40 हजार की लागत और दुग्गापारा बसाहट 16 लाख 88 हजार रुपए लागत की सोलर आधारित मिनी जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Related Articles

Back to top button