खास खबरछत्तीसगढ़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बोड़ला ने ग्राम बैहरसरी भारत माता की महाआरती के तीन वर्ष पूर्ण होने पर विशाल आरती का आयोजन



जीवन यादव कवर्धा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बोड़ला ने ग्राम बैहरसरी में प्रति माह के 1 तरीक को भारत माता की महाआरती के तीन वर्ष पूर्ण होने पर विशाल आरती का आयोजन किया गया।

अपनो को अपनो से जुदा होते देखा उसको को हवा में दुवा होते देखा है मैदाने जंग में लड़ रहे है वो जिंदगी के जंग मैने डॉक्टर नर्स को भगवान होते देखा है इस धेय के साथ समस्त ग्राम वासियो ने 1 मिनट का मौन धारण कर माँ अम्बे से प्रार्थना किया कि कोरोना फाइटरो जिन्होंने इस वैश्वविक महामारी में अपनी जानो की चिंता न करते हुऐ अपने प्राणों की आहुति दिया ऐसे महान कार्य करने वाले सभी को प्रभु अपने चरणों मे स्थान दे यह कामना करते हुऐ भव्य आरती कर देश इस विशाल जन धन की हानि से गुजर रही है उसके निवारण का कामना किया गया। जिसमे मुख्य रूप से नगर मंत्री नितिन वर्मा ,,विनायक वर्मा, दीपक,कोमल,सूरज,छत्रपाल ,गोविंदा विशेष उपस्थिति बिलासपुर महानगर जिला संगठन मंत्री भैया यज्ञदत्त वर्मा एवं समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button