छत्तीसगढ़
स्वच्छग्राही स्व सहायता समूहों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
स्वच्छग्राही स्व सहायता समूहों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
नारायणपुर, 22 अक्टूबर 2020 – नारायणपुर ज़िला कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतों के स्वच्छग्राही स्व सहायता समूहों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभाकक्ष में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार और त्यौहारों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने ग्रामीणों को मास्क का उपयोग, हाथों को सेनेटाईज करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के संबंध में जागरूक करने और कोरोना फैलने के कारणों को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन समूहों को स्वच्छता पंजी प्रदान किया गया, जिसमें समूह द्वारा गांव में आयोजित किये गये गतिविधियों को तिथिवार संधारित करने का काम किया जायेगा। इन गतिविधियों को संचालित करने के फलस्वरूप इन्हें मानदेय भी प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण ज़िला समन्वयक रंजीत सिंह और सलाहकार जीवन लाल के द्वारा दिया गया।