छत्तीसगढ़
लौहनगरी किरंदुल में गौरव पथ निर्माण कार्य प्रगति पर है और जिसके लिए संबंधित ठेकेदार द्वारा बिना फ़ीट पास के ही अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201021-WA0033.jpg)
किरंदुल-लौहनगरी किरंदुल में गौरव पथ निर्माण कार्य प्रगति पर है और जिसके लिए संबंधित ठेकेदार द्वारा बिना फ़ीट पास के ही अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन कर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।
आपको बता दें किरंदुल पुलिस थाना से महज़ 30 मीटर की दूरी पर मोबाइल क्रशर लगाया गया है जहाँ से धड़ल्ले से अवैध रूप से गिट्टी परिवहन हो रहा है और पुलिस प्रसाशन के नाक के नीचे से इस अवैध काम को अंजाम दिया जा रहा है।इस संदर्भ में कलेक्टर दीपक सोनी का कहना है कि हो रही अवैध परिवहन की जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी।