छत्तीसगढ़
अ. भा.वि .प.इकाई बेरला ने बी कॉम प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

अ. भा.वि .प.इकाई बेरला ने बी कॉम प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
शास्.नवीन महाविद्यालय में बी कॉम प्रथम वर्ष नियमित के परीक्षा परिणाम में पूरे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम दिनाक 19/10/2020 घोषित हुआ उक्त घोषित परीक्षा परिणाम में अधिकांश विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम विथ हेल्ड प्राप्त हुआ है तथा उक्त समस्त विद्यार्थियों को एक विषय का प्राप्तांक प्राप्त नही हुआ है उक्त समस्त विषयो को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के समस्याओ जल्द से जल्द समाधान हेतु प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन जिसमे परिसद से नगरमंत्री तेजेश्वर सिंहा विभाग सह सयोजक मनोज वैष्णव नगर उपाध्यक्ष अंकुश साहू पूजा साहू कांता साहू मनोज धर्मेंद्र समस्त लोग उपस्थित थे।