छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा जिला किरंदुल लोह नगरी के नाम से प्रसिद्ध है कोडेनार पंचायत जहा पर लोग पीने का पानी के लिए एक सोलर पंप शूकरू कैम्प में तो बैठाया

दंतेवाड़ा जिला किरंदुल लोह नगरी के नाम से प्रसिद्ध है कोडेनार पंचायत जहा पर लोग पीने का पानी के लिए एक सोलर पंप शूकरू कैम्प में तो बैठाया गया मगर पानी की गति इतनी अधिक है कि लोग परेशान है यहाँ कि हास्पिटल मे पानी कनेक्शन है मगर सरपंच पति के द्वारा काट दिया गया है बने हास्पिटल के छत से बारिश के दिनों मे पानी का रिशाव हो रहा है कर्मचारियों के द्वारा अनेकों बार आवेदन दिया गया है मगर सरपंच के द्वारा संज्ञान में नहीं लिया गया है अंधेर नगरी चौपट राजा का शासन काल कि स्थिति निर्मित हो गया हो एक घंटे मे पाच लिटर पानी जमा हो पाता है जिससे कोडेनार पंचायत के लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है और शौचालय के लिए जंगल का सहारा लेना पडता रात्रि कालिन मे लोगो का कहना है कि साप बिच्छू किडे मकौडे का डर बना रहता है मगर मजबूरन जाना पडता है व उज्ज्वला योजना से मिल रही गैस सिलेंडर के लिए अनेको बार आवेदन दिया गया मगर सरपंच श्री मति मीना मण्डावी के द्वारा आज दिनांक तक संज्ञान मे नहीं लिया गया लोग 18 वी सदी कि जिंदगी मजबूर होकर जी रहे हैं सरपंच पति देव सुनील जैन जोकि नगर पालिका मे सेवा दे रहे है मगर ठेकेदारी केअपनी प्रति रूचि अधिक दिखा रहे हैं अपनी डीव्टी छोड़ कर पहले सरपंच के कार्यो का मुहायना कर अपनी डिव्टी कि कोई समय सीमा नहीं है मनके मालिक है

मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12000/- 12000/-रु की राशि आई और कागजी कार्यवाही मे पुर्ण हो चुका मगर किसी के घरों में शौचालय निर्माण नहीं हुआ
जो कि एक जांच का बिषय है

तहसील दार महोदय पुष्पराज पात्रे का कहना है कि कोडेनार पंचायत निवासी के द्वारा आवेदन देने के पश्चात कार्यवाही कि जायेगी

Related Articles

Back to top button