छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ के सदस्यों ने की नव पदस्थ थाना प्रभारी श्री लक्ष्मण कुमेटी से सौजन्य वार्तालाप

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,,,,

पदभार ग्रहण उपरांत छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पत्रकार कल्याण संघ के पत्रकारों में अध्यक्ष दाऊ चंपालाल बंजारे, उपाध्यक्ष सेंटी दास, महासचिव राकेश जसपाल, कोषाध्यक्ष उमेश पासवान, संरक्षक उमेश मिश्रा, प्रमुख सलाहकार विद्यानंद कुशवाहा, सचिव कुंवर चौहान, होमन सिंह ठाकुर, रामजी निर्मलकर, अभिषेक यादव, ने सौजन्य मुलाकात कर स्वागत किए नव पदस्थ थाना प्रभारी श्री लक्ष्मण कमेटी ने पत्रकारों को बताया कि उनका प्रथम दायित्व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना साथ ही अपराध पर अंकुश लगाना है

जनता की शिकायतों का निष्पक्ष जांच कर समस्याओं का निदान करना है इसके अलावा आगे यह भी बताया कि पुलिस के तरफ से किसी भी बेगुनाह लोगों के खिलाफ अनावश्यक कार्यवाही नहीं हो इसका भी विशेष ध्यान रखने की दिशा में पुलिस के द्वारा सार्थक पहल किए जाएंगे पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा श्री लक्ष्मण कमेटी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात भी कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में अमन-चैन का वातावरण निर्मित रहे इसके लिए मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।
पत्रकारों ने मांग की अहिवारा पुल से लेकर रेल पटरी तक मार्ग में व्यस्त होने के कारण उनकी व्यवस्था करने के लिए बस स्टैंड में चौकी बना कर दो पुलिस कर्मियों को शांति व्यवस्था बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा।

श्री लक्ष्मण कुमेटी ने मीडिया से भी अपील करते हुए कहा कि मीडिया भी पुलिस के सराहनीय कार्यों में योगदान देते रहें।

Related Articles

Back to top button